आपके चेहरे पर भी हैं बड़े रोम छिद्र तो अपनाकर देखें रसोई की ये 4 चीजें, कुछ ही दिनों में कम हो जाएंगे Open Pores 

Open Pores Home Remedies: चेहरे पर अक्सर रोम छिद्र नजर आने लगते हैं जिससे स्किन का टेक्सचर बिगड़ जाता है. इन ओपन पोर्स को कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से छोटा किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Open Pores को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे. 

Skin Care: चेहरे पर ऑयल ग्लैंड्स के खुल जाने को ओपन पोर्स यानी खुले रोम छिद्र कहते हैं. ये रोम छिद्र दिखने में बड़े गड्ढों जैसे होते हैं और ज्यादातर माथे, नाक, गाल और ठुड्डी पर नजर आते हैं. हालांकि, ओपन पोर्स (Open Pores) को पूरी तरह से हटाना आसान नहीं है लेकिन इन्हें बंद या आकार (Size) में छोटा किया जा सकता है. कुछ घरेलू उपाय इनपर अच्छा असर दिखाते हैं. आपकी रसोई में ही आपको ये चीजें मिल जाएंगी. ध्यान रहे कि आप रोजाना नहीं बल्कि हफ्ते में एक से दो दिन ही इन नुस्खों को अपनाएं. 


ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपाय | Open Pores Home Remedies

बेकिंग सोडा 

चेहरे पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल बड़े रोम छिद्रों को छोटा करने में मददगार होता है. इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण चेहरे से गंदगी के साथ-साथ खुले रोम छिद्रों से तेल को भी हटाते हैं. वहीं, बेकिंग सोडा के एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे से फोड़े-फुंसियों को कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं. हल्के गर्म पानी के साथ बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे के बड़े छिद्रों पर लगाएं और हल्के हाथ से एक मिनट मसाज करते हुए चेहरे ठंडे पानी से धो लें.

मुलतानी मिट्टी 

स्किन केयर में मुलतानी मिट्टी जाना-माना नाम है. ये ओपन पोर्स (Open Pores) की दिक्कत को दूर करती है, चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखती है और स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है. इससे न सिर्फ स्किन सन डैमेज से बचती है बल्कि दाग-धब्बों रहित भी होती है. गुलाब जल के साथ मुलतानी मिट्टी का फेस पैक तैयार कर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें. 

चीनी और नींबू 

चीनी से बने स्क्रब चेहरे को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करने के साथ-साथ तेल सोखने और ओपन पोर्स को बंद करने के काम भी आते हैं. जरूरत के अनुसार चीनी लेकर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें और ऑलिव ऑयल मिलाएं. तैयार मिश्रण से चेहरे पर हल्के हाथ से 1 से 2 मिनट मसाज करें और चेहरा धो लें. आपको अपनी स्किन पर ताजगी भी महसूस होगी. 

केले का छिलका 

विटामिन ए, बी, सी और ई जैसे तत्वों से भरपूर का छिलका प्राकृतिक स्क्रब की तरह भी काम करता है. स्किन से गंदगी हटाने के साथ ही ओपन पोर्स से तेल भी निकालता है. चेहरे पर कुछ मिनट इसे रगड़ने का असर आपको अवश्य दिखाई देगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्‍वीर 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan
Topics mentioned in this article