यूरिक एसिड घुटनों में हो गया है जमा और सूजन से होता है दर्द, तो खाना शुरू कर दीजिए ये 5 फूड्स

High Uric Acid Control: प्यूरिन के जरूरत से ज्यादा सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनता है. ऐसे में यहां जानिए यूरिक एसिड कम करने के लिए खानपान में कौनसे फूड्स शामिल किए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods That Control Uric Acid: जानिए यूरिक एसिड कम करने के लिए खानपान में किन चीजों को शामिल करना चाहिए. 

Uric Acid Diet: यूरिक एसिड एक तरह का अपशिष्ट पदार्थ होता है जो शरीर में प्यूरिन के जरूरत से ज्यादा सेवन करने से बनता है. आमतौर पर किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके शरीर से बाहर निकाल देती है. लेकिन, जब यूरिक एसिड जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगता है तो फिल्टर नहीं हो पाता और शरीर में यहां-वहां यूरिक एसिड फैलने लगता है. ज्यादातर हाथ-पैरों के जोड़ों या उंगलियों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जमा होने लगते हैं. इससे सूजन और दर्द की दिक्कत रहने लगती है और गाउट (Gout) भी हो जाता है. ऐसे में खानपान में बदलाव करके यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है. यहां जानिए खाने की वो कौनसी चीजे हैं जो हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) को कम करने में असर दिखाती हैं. 

फिर से बाल उगाने के लिए इन 2 चीजों से बना लीजिए हेयर टॉनिक, नहीं होंगे गंजेपन का शिकार

हाई यूरिक एसिड कम करने वाले फूड्स | Foods That Reduce High Uric Acid 

चेरीज 

चेरीज को सादा खाने या चेरीज का जूस पीने पर यूरिक एसिड की दिक्कत कम हो सकती है. चेरीज के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खासतौर से यूरिक एसिड को कम करने में असर दिखाते हैं. 

काजू 

खानपान में काजू को शामिल करने के लिए इन्हें स्नैक्स में खाया जा सकता है या स्मूदी वगैरह में डाल सकते हैं. काजू में प्यूरिन की मात्रा ना के बराबर होती है, ये मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं जो किडनी को सही तरह से काम करने में मदद करते हैं जिससे यूरिक एसिड तेजी से फिल्टर होता है. 

Advertisement
ओट्स

फाइबर से भरपूर फूड्स यूरिक एसिड को कम करने में खासतौर से असर दिखाते हैं. ओट्स (Oats) ऐसा ही एक फूड है जो फाइबर से भरपूर होता है. ओट्स का सेवन किया जाए तो ना सिर्फ यूरिक एसिड कम होने में मदद मिलती है बल्कि इससे हाई ब्लड शुगर और बढ़ता वजन कंट्रोल होने में भी असर दिखता है. 

Advertisement
संतरा 

विटामिन सी से भरपूर फल जैसे संतरा यूरिक एसिड को कम करने में असर दिखाता है. संतरे के अलावा बेरीज और आंवला (Amla) भी यूरिक एसिड कम करने में असरदार होता है. इन फलों से शरीर को डिटॉक्स होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
कॉफी 

कॉफी में पाए जाने वाले कंपाउंड्स यूरिक एसिड को कम करने में असरदार हो सकते हैं. ऐसे में सीमित मात्रा में ही कॉफी पी जा सकती है. कॉफी यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को कम करने में असर दिखाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Buldhana Hair Loss: Maharashtra के बुलढाणा में गंजेपन की रहस्यमय बीमारी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article