15 मिनट लगा लिए यह 4 फेस पैक्स तो चांदी सा चमकने लगेगा चेहरा, इंस्टेंट ग्लो आएगा नजर

Face Packs: इन फेस पैक्स को बनाना बेहद आसान है और इनका असर भी कमाल का नजर आता है. जानिए कौनसे हैं ये फेस पैक्स जो त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
15 मिनट लगा लिए यह 4 फेस पैक्स तो चांदी सा चमकने लगेगा चेहरा, इंस्टेंट ग्लो आएगा नजर
Face Packs For Instant Glow: त्वचा को चमकदार बनाते हैं यहां बताए फेस पैक्स. 

Glowing Skin: स्किन केयर में अलग-अलग चीजों को शामिल किया जाता है. घर की भी ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा की देखरेख में काम आती हैं. ये चीजें प्राकृतिक होती हैं और इनका असर भी तेजी से नजर आता है. यहां भी कुछ ऐसे ही फेस पैक्स बनाने का तरीका दिया जा रहा है जिन्हें कुछ मिनट ही चेहरे पर लगा लिया जाए तो स्किन पर तुरंत असर दिखाई देता है. इन फेस पैक्स (Face Packs) से बेजान त्वचा पर ताजगी नजर आने लगती है और चांदी सी चमकने लगती है त्वचा. जानिए कौन-कौनसी चीजों से बनकर तैयार किए जाते हैं ये फेस पैक्स. 

त्वचा से झुर्रियों को हल्का करने के लिए इस एक तेल को रात में लगा सकते हैं चेहरे पर, असर देखकर रह जाएंगे हैरान 

इंस्टेंट ग्लो के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin 

बेसन फेस पैक्स 

स्किन के पोर्स को टाइट करने और टैनिंग को कम करने से लेकर स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करता है बेसन फेस पैक. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन (Besan) और आधा चम्मच हल्दी में एक से डेढ़ चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद हटा लें. चेहरा चमक जाता है. 

पपीते का फेस पैक 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, खनिज और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर पपीते का फेस पैक (Papaya Face Pack) त्वचा को कई फायदे देता है. पपीता को पीसें और उसमें शहद के साथ ही दूध की मलाई डालें. मुलायम पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. पपीते का फेस पैक स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने में असरदार होता है.

केसर का फेस पैक 

स्किन को ग्लोइंग बनाने में केसर के कमाल के फायदे नजर आते हैं. रात के समय आधा कप दूध में 3 से 4 केसर के छल्ले लेकर डालें. अगली सुबह इस दूध में गाढ़ा दही मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस केसर फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. इस फेस पैक से टैनिंग कम होती है, चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और स्किन मुलायम बनती है.

कॉफी का फेस पैक 

सुबह कॉफी पीकर जिस तरह तुरंत नींद खुल जाती है सी तरह चेहरे को तुरंत निखारने के लिए कॉफी फेस पैक (Coffee Face Pack) को लगाया जा सकता है. एक चम्मच कॉफी में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाने के बाद धोकर हटाएं. चेहरे पर चमक नजर आने लगती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mobile Addiction: बचपन की नई महामारी? माता-पिता ने किए परेशान करने वाले खुलासे | NDTV India
Topics mentioned in this article