दिवाली पर त्वचा को निखार देंगे ये 4 फेस पैक्स, चेहरे पर 15 मिनट में नजर आने लगेगी चमक

Face Packs: चेहरे पर कुछ फेस पैक्स लगाने पर इंस्टेंट ग्लो नजर आता है. ऐसे ही फेस पैक्स का यहां जिक्र किया जा रहा है जिन्हें आप दिवाली के दिन चेहरे पर लगाकर निखार पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glowing Skin Face Packs: इन फेस पैक्स से निखर जाएगी त्वचा. 

Diwali Skin Care: लड़के हों या लड़कियां दिवाली पर सभी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं लेकिन सभी दिवाली से पहले पार्लर के चक्कर लगाने का समय नहीं निकाल पाते. वहीं, पार्लर जाकर अगर फेशियल करवाया जाए तो जेब पर अच्छीखासी मार भी पड़ जाती है. ऐसे में घर पर ही फेस पैक्स (Face Packs) बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स को बनाना आसान है और इन्हें लगाने पर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाता है. यहां जानिए किस तरह आसानी ने इन फेस पैक्स को बनाकर लगाया जा सकता है. 

बिना स्ट्रेटनर के इस तरह दिवाली पर बाल करें स्ट्रेट, चमकदार और सीधे नजर आने लगेंगे बाल 

दिवाली पर ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin In Diwali 

हल्दी और दही का फेस पैक

चेहरे पर हल्दी और दही का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. हल्दी और दही का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस पैक तैयार कर लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. चेहरे को इससे लैक्टिक एसिड मिलता है और साथ ही स्किन एक्सफोलिएट भी हो जाती है. 

शहद और दालचीनी का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद (Honey) और एक चम्मच दालचीनी का पाउडर मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं और एंटीबैक्टीरियल गुणों से स्किन पर फोड़े-फुंसियों की दिक्कत नहीं होती है. 

Advertisement
एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक 

इस फेस पैक से चेहरे को इंस्टेंट ग्लो तो मिलता ही है साथ ही इसे बनाने में किसी तरह की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती है. एक चम्मच एलोवेरा जैल लेकर उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरे को हाइड्रेशन मिलता है और चेहरा चमकदार नजर आता है सो अलग. 

Advertisement
बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक 

2 चम्मच बेसन (Besan) में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरा धोकर साफ करें. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं. चेहरा निखारने के लिए इस फेस पैक को त्योहार के दिन लड़के या लड़कियां कोई भी लगा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन पर रूसी हमले को बताया 'गलती', Trump कब तक रहेंगे Putin पर नरम?
Topics mentioned in this article