ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाना है तो न्यू मॉम जरूर खाएं ये 4 फूड

हम यहां पर आपको 4 ऐसे फूड लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसे  खासतौर से ब्रेस्ट फीड कराने वाली मांओं को खाना शुरू कर देना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरी पत्तेदार सब्जियां भी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं.

Best food for new mom : मां बनने के बाद आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होता है. क्योंकि आपकी डाइट का सीधा असर बच्चे की सेहत पर पड़ता है. इसलिए आपको अपने आहार को चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए, आपको अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आपके और बच्चे दोनों के लिए सेहतमंद हो. इसके लिए हम यहां पर आपको 4 ऐसे फूड बता रहे हैं, जिसे  खासतौर से ब्रेस्ट फीड कराने वाली मांओं को खाना शुरू कर देना चाहिए. 

क्या आप पेट, कमर, हाथ, जांघ, कूल्हे की चर्बी से बहुत ज्यादा हैं दुखी, आजमाइए ये देसी नुस्खा 1 महीने में दिखेगा असर

आइए जानते हैं ब्रेस्ट फीड कराने वाली मां के लिए 4 बूस्ट फूड

मेथी

नई मां मेथी के बीज को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. ब्रेस्ट फीड कराने वाली मांएं मेथी का पानी पी सकती हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें इसका सेवन सीमित मात्रा में करें, क्योंकि जरूरत से ज्यादा खाने से पेट में गैस या अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement
तिल के लड्डू

तिल के बीज कैल्शियम, आयरन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं, जो नई मां के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ऐसे में आप तिल के लड्डू, चिक्की या सलाद में मिलाकर खा सकती हैं. 

Advertisement
हरी पत्तेदार सब्जी

हरी पत्तेदार सब्जियां भी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं. पालक, मेथी, सरसों का साग और ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन, कैल्शियम, फोलेट और विटामिन ए भरपूर मात्रा में होते हैं. ऐसे में इनका सेवन नई मां के शरीर को पोषण प्रदान करती हैं और ब्रेस्ट मिल्क की मात्रा को बढ़ाने में मदद भी करती हैं. 

Advertisement
सूखे मेवे

नई मां को अपनी डाइट में बादाम, काजू, अखरोट और खजूर जैसे ड्राई फ्रूट्स शामिल कर लेना चाहिए. इनमें  हैल्दी फैट्स, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर होते हैं, जो ब्रेस्ट मिल्क की क्वालिटी को बढ़ाते हैं. आप इसे 1 रात के लिए पानी में भिगोकर खा सकती हैं या फिर दूध में मिक्स करके इसका सेवन कर सकती हैं.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article