क‍िशम‍िश का पानी सुबह खाली पेट पी जाइए, इन 4 लोगों के ल‍िए है चमत्‍कारी औषध‍ि, यहां जान‍िए अनग‍िनत फायदे

Soaked Raisins Benefits: भीगी हुई किशमिश सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती है. यहां जानिए भीगी किशमिश खाने पर शरीर पर किस-किस तरह से असर पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kishmish Water Benefits: जानिए किन लोगों के लिए किशमिश का सेवन होता है फायदेमंद. 

Soaked Raisins Benefits in Hindi: खानपान में अक्सर ही सूखे मेवे शामिल किए जाते हैं. इन मेवों को स्नैक्स की तरह खा लिया जाता है. लेकिन, कुछ सूखे मेवे ऐसे हैं जिन्हें भिगोकर खाने पर शरीर को फायदे मिलते हैं. किशमिश भी इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में शामिल है. किशमिश (Raisins) पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इसके सेवन से शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. रातभर 4 से 5 किशमिश को पानी में भिगोकर अगली सुबह ये किशमिश के दाने खाए जा सकते हैं. यहां जानिए ऐसे कौनसे लोग हैं जिनके लिए किशमिश (Kishmish) का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. ये लोग किशमिश खाते हैं तो शरीर पर कमाल का असर दिख सकता है. 

दिल को सालोंसाल जवां बनाए रखती हैं आपकी ये 7 आदतें, बना लीजिए इन्हें लाइफस्टाइल का हिस्सा

भीगी किशमिश खाने के फायदे | Benefits Of Eating Soaked Raisins 

जिनके शरीर में टॉक्सिंस हों 
  • शरीर में टॉक्सिंस होने पर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं.
  • टॉक्सिंस से शरीर में गंदगी होती है जिसका असर शरीर पर अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में नजर आता है.
  • ऐसे में किशमिश बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करती है. 
कमजोर इम्यूनिटी होने पर 
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) अगर कमजोर हो तो व्यक्ति जल्दी-जल्दी रोगों का शिकार हो सकता है.
  • ऐसे में मौसमी दिक्कतें जैसे खांसी और जुकाम भी व्यक्ति को जल्दी जकड़ते हैं.
  • भीगी किशमिश खाने पर विटामिन सी और बी कॉम्लेक्स मिलते हैं जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर इंफेक्शंस से बेहतर तरह से लड़ पाता है. 
कम आयरन होने पर 
  • किशमिश आयरन (Iron) से भरपूर होती है.
  • भीगी किशमिश खाने पर शरीर को भरपूर मात्रा में आयरन मिलता है.
  • इससे रेड ब्लड सेल्स बढ़ती हैं और खून की कमी दूर होती है.
  • ऐसे में जिन लोगों के शरीर में आयरन की कमी है और अनीमिया की दिक्कत है वे भीगी किशमिश का सेवन कर सकते हैं. 
स्किन की दिक्कतें हों तो 
  • भीगी किशमिश त्वचा की दिक्कतों को दूर रखने में भी असरदार होती है.
  • भीगी किशमिश के एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
  • किशमिश में विटामिन ए और ई भी होता है जो स्किन की सेहत (Skin Health) के लिए अच्छा है.
  • भीगी किशमिश एजिंग प्रोसेस को कम करने में भी असरदार है.
  • ऐसे में त्वचा को निखारने के लिए किशमिश खाई जा सकती है. 
भीगी किशमिश खाने के और भी हैं फायदे 
  1. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भीगी किशमिश का सेवन कर सकते हैं. किशमिश हड्डियों को कैल्शियम देती है. 
  2. फाइबर और पौटेशियम की अच्छी मात्रा होने के चलते किशमिश खाने पर ब्लड प्रेशर कम होता है.
  3. किशमिश का सेवन दिल की सेहत दुरुस्त रखने में भी असरदार होता है. 
  4. किशमिश पाचन को दुरुस्त रखती है. इसमें मौजूद डाइट्री फाइबर पाचन तंत्र के लिए अच्छे हैं. 
  5. कब्ज (Constiption) की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए भीगी किशमिश खाई जा सकती है. किशमिश गैस्ट्रोइंटेस्टेनियल डिसोअर्डर्स को भी दूर रखती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Language Day: Professor. Ganesh Devi से मातृभाषाओं के सामने पैदा संकट पर ख़ास बातचीत