Shri Krishna से जुड़े 30 नाम हैं बच्चों के लिए बेस्ट, यहां देखिए लिस्ट और चुनिए अपना पसंदीदा Baby Name

Baby Name : आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे नाम बताएंगे जो भगवान श्री कृष्ण के नाम पर आधारित है. ये सारे नाम कान्हा के पर्यावाची हैं. तो चलिए जानते हैं उन नामों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Name list : कुछ ऐसे नाम बताएंगे जो भगवान श्री कृष्ण के नाम पर आधारित है.

Krishna Baby Name list : जब नन्हा मेहमान घर में आने वाला रहता है तो सदस्यों के बीच बच्चों के नाम को लेकर चर्चा छिड़ जाती है. सब अपने-अपने हिसाब से नामों की लिस्ट निकालते हैं. नाम भी दो तरह के होते हैं एक घर पर प्यार से बुलाना वाला और दूसरा स्कूल के लिए. आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे नाम बताएंगे जो भगवान श्री कृष्ण (Shri krishna) के नाम पर आधारित है. ये सारे नाम कान्हा के पर्यावाची हैं. तो चलिए जानते हैं उन नामों के बारे में.

श्री कृष्ण के नाम पर रखें बच्चों के नाम

1-निरंजन

2- पद्मनाभ

3-कान्हा

4- गोविंद

5- नारायण

6-निलेश

7- गोपाल

8- वासुदेव

9- अच्‍युत

10- श्रीधर

11-रविलोचन

12- मधुसूदन

13- माधव

14- आरिव

15- दारुक

16-गोपेश

17- ज्योतिरात्य

18- दामोदर

19- ज्योतिरादित्य

20-पार्थ 

21- सारथी

22-रसद

23- मुरारी

24- केशव

25- दामोदर

26- मुकुंद

27- ईशान

28-गोपेश

29- गिरिवर

30- बृज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article