Home Remedies: पसीने के कारण हो या किसी प्राकृतिक कारण से, लेकिन बगल से आने वाली बदबू किसी को पसंद नहीं होती. जिस व्यक्ति के बगल (Undearm) से बदबू आ रही है उसके लिए तो ये शर्मिंदगी का सबब बन ही जाता है, पास खड़े लोगों के लिए भी असहजता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. गर्मी में पसीने के चलते बदबू ज्यादा सामान्य और तेज हो जाती है. ऐसे में टेल्कम पाउडर या डियोड्रेंट असर दिखाते तो हैं लेकिन सीमित समय के लिए. अब आप पसीना बहना तो रोक नहीं सकते लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से शरीर में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म जरूर कर सकते हैं. इससे पसीना आने पर भी बदबू (Underarm Smell) कम से कम आएगी.
अंडरआर्म की बदबू के 3 घरेलू उपाय | 3 Underarm Smell Home Remedies
1. आलूएक आलू लें और उसे पतले स्लाइसेस में काट लें. अब आलू को अंडरआर्म्स पर सीधा लगाएं और 30 मिनट तक रहने दें. फिर पानी से धो लें. आप चाहें तो आलू को घिसकर उसके रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
एक कटोरी में लगभग 2 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मसाज करते हुए अपने आर्मपिट्स (Armpits) पर लगाएं और छोड़ दें. 10-15 मिनट के बाद पानी से धो कर हल्के हाथ से पोंछ लें.
एलोवेला की पत्ती से जेल निकाल लें और सीधा अंडरआर्म में लगाएं. एलोवरा जेल लगाए रखने के तकरीबन 30 मिनट बाद पानी से अच्छी तरह बगल (Underarm) धो लें. आपको पूरा दिन अंडरआर्म की बदबू से छुटकारा मिलेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.