महिलाओं की सेहत पर कमाल के साबित होते हैं ये 3 तरह के पत्ते, जानिए किस तरह किया जाता है इनका सेवन 

Healthy Leaves for Women: ये 3 ऐसी पत्तियां हैं जिनके सेवन से शरीर की कई दिक्कतों से राहत मिलती है. महिलाएं इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Women's Health: ये पत्ते हैं अच्छी सेहत का राज. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महिलाओं की सेहत पर असरदार हैं ये पत्ते.
  • इनमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
  • पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक को बनाते हैं बेहतर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Women's Health: महिलाएं अक्सर काम और सेहत में से काम को ही तवज्जोह देती हैं, चाहे किसी भी उम्र की हों या कैसा भी घर या बाहर का काम करती हों. उन्हें लगता है हल्का-फुल्का गला दर्द या सिर दर्द हो तो खुद ठीक हो जाएगा या फिर हड्डियों के दर्द के लिए एक-आधा गोली खाली काफी है. लेकिन, अपने खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. डाइट (Diet) में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए जो शरीर को ऊर्जा और मजबूती दोनों दें. यूं तो पत्तेदार बहुत सी सब्जियां हैं जो खाई जा सकती हैं लेकिन कुछ ऐसे पत्ते (Healthy Leaves) या कहें हर्ब्स (Herbs) हैं जो आपकी सेहत के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो सकते हैं. 

डाइट में हेल्दी पत्ते | Healthy leaves to add to diet

तुलसी | Tulsi 

बहुत से भारतीय परिवारों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है. चाय में स्वाद बढ़ाने के साथ ही तुलसी सेहत के लिए भी अच्छी होती है. तुलसी में शरीर और दिमाग को रिलेक्स करने वाले गुण होते हैं, साथ ही, ये सूजन कम करने और पाचन को बेहतर करने के लिए भी जानी जाती है. तुलसी को गर्म पानी में डालकर पीने से जुकाम और गले दर्द से भी राहत मिलती है.

तुलसी का सेवन करने के लिए आप इसे चाय में, चटनी में या फिर कूलिंग ड्रिंक्स में डालकर भी पी सकते हैं. 

Advertisement

पुदीना | Mint 

ठंडक और ताजगी से पुदीने की पहचान की जाती है. पुदीने में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, आयरन, फोलेट और मैंगनीज पाया जाता है. पाचन के लिए भी पुदीना बेहद लाभकारी है. पुदीने के सेवन से मूड भी अच्छा होता है और सांसों की बदबू को दूर करने में भी ये बेहद असरदार है. 

Advertisement

पुदीने के पत्ते कच्चे भी चबाए जा सकते हैं. आप पुदीना चटनी, सब्जी, स्मूदी, कूलिंग मिंट ड्रिंक या चाय बनाकर भी पी सकते हैं. जलजीरा और शिकंजी में तो पुदीने का स्वाद लगता भी बेहद लाजवाब है. 

Advertisement

करी पत्ता | Curry Leaves 

आमतौर पर मसाले के रूप में करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजदू गुण कोलेस्ट्रॉल को रेगुलेट करने के साथ-साथ दस्त, कब्ज और पेट में होने वाली अन्य गड़बड़ी से भी राहत दिलाते हैं.

Advertisement

करी पत्ता खाली पेट खाना फायदेमंद होता है. इसके अलावा इसका चटनी बनाने, सब्जी और तड़के में इस्तेमाल किया जा सकता है.  

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?
Topics mentioned in this article