इस दरदरे आटे से तैयार करिए फेस पैक, चेहरे पर जमी गंदगी आएगी निकल, स्किन हो जाएगी फिर से खिली-खिली

Grooming tips : अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आप इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चावल और दूध टैन या सनबर्न को कम करने में कारगर हैं.

Chawal atta face pack :  चावल विटामिन बी (vitamin B) जैसे कई पोषक तत्वों का एक रिच सोर्स है, और यह त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है. इस आर्टिकल में, हम आपको चावल के आटे के कई फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आप इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट (Patch test for skin) जरूर करें. इसके अलावा, यहां बताए जा रहे चावल आटे के फेस पैक आपकी स्किन को जीवंत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

क्या होता है वॉटर फास्टिंग, क्या इससे वजन होता है कम, यहां जानिए फैक्टस

चावल आटा, ओट्स और शहद फेस फैक

ओट्स को एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि शहद त्वचा को आराम पहुंचाता है. चावल के साथ, ये इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और स्किन को क्लीन रखती हैं.

बनाने की विधि

एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लें
एक बड़ा चम्मच ओट्स लें
एक चम्मच दूध लें
एक चम्मच शहद लें
सबको मिलाकर एक समान पेस्ट बना लें
अब इसे 10 मिनट तक लगाकर रखें फेस पर
फिर चेहरे को धो लीजिए और मॉइस्चराइज़ लगा लीजिए फेस पर.

Advertisement

चावल आटा, चॉकलेट पाउडर और दूध फेस पैक

यह सिर्फ फेस पैक ही नहीं बल्कि बॉडी पैक भी है. इसका इस्तेमाल त्वचा से असमान टैन को हटाने के लिए किया जा सकता है. चावल और दूध टैन या सनबर्न को कम करने में कारगर हैं. चॉकलेट पाउडर त्वचा को पोषण देता है और समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों को भी दूर करता है.

Advertisement
बनाने की विधि

चावल का आटा, चॉकलेट पाउडर और दूध उचित मात्रा में लें
सबको मिलाकर एक समान पेस्ट बना लें
इसे लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें
फिर धो लें और मॉइस्चराइज़र फेस पर अप्लाई कर लीजिए

Advertisement

चावल आटा, अरंडी तेल और गुलाब जल फेस पैक

इसके अलावा, त्वचा पर कम तेल ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुंहासों जैसी स्थितियों को नियंत्रित करने में मदद करता है. अरंडी के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को आराम देते हैं और इसे नरम बनाते हैं.

Advertisement
बनाने की विधि

एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लें
अरंडी के तेल की चार बूंदें डालें
गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें
सबको मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं
अब 5 मिनट के लिए इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 
फिर चेहरे को साफ कर लीजिए और फेस को मॉइश्चराइज कर लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article