2023 Travel Wishlist: नये साल में जरूर घूमें दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत शहर, मिलेगा सबसे अलग अनुभव 

2023 Travel Wishlist: साल खत्म हो रहा है और अगले साल घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आप भी नये साल में इन खास और खूबसूरत शहरों की सैर पर निकल सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Travel Destinations: दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत शहरों मे बनाएं ट्रेवलिंग का प्लान. 

Travel: दुनिया इतनी खूबसूरत है कि आप चाहे जितना ही घूम लें लेकिन कोई ना कोई जगह आपसे छूट ही जाएगी. लेकिन, इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप घूमने की शुरूआत ही ना करें. नया साल आने वाला है और आप भी नए साल पर नयी और दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगहों (Beautiful Destinations) पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन शहरों में वो सब है जो आपको रोमांच से भर देगा और प्राकृतिक छटा आपका मन प्रफुल्लित कर देगी. 

पेट्रोलियम जैली को 10 तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं आप, स्किन केयर से लेकर घर के काम तक हो जाएंगे आसान 

घूमने के लिए दुनिया के 5 खूबसूरत शहर | 5 Beautiful Cities In The World To Travel 

हवाना 


क्यूबा का हवाना (Havana) मस्ती से भरा हुआ शहर है. यहां की नाइटलाइफ का मजा ही कुछ और है. जिस तरह भारत में गोआ को चिल डेस्टिनेशंस में सबसे ऊपर गिना जाता है उसी तरह दुनियाभर में हवाना को यह ख्याति प्राप्त है. यहां ओल्ड हवाना की स्पैनिश वास्तुकला और नैशनल कैपिटल बिल्डिंग आदि आपका मन मोह लेंगी. 

श्रीनगर 


भारत में कश्मीर का शहर श्रीनगर (Srinagar) प्राकृतिक छटा से भरा हुआ है. कश्मीर को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है और श्रीनगर घूमकर आप समझ जाएंगे ऐसा क्यों है. दाल लेक से सूरज उगते देखना अपनेआप में एक अलग और मन को सुंदरता से भर देने वाला अनुभव है और हर व्यक्ति को जीवन में एक बार श्रीनगर घूमने जरूर जाना चाहिए. 

प्राग 


चेक रिपब्लिक के शहर प्राग को अक्सर ही दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है. इस शहद की खूबसूरती को शब्दों में बयां कर पाना भी मुश्किल है. यहां की 600 साल पुरानी एंस्ट्रोनोमिकल क्लोक, ओल्ड स्क्वैर और चार्ल्स ब्रिज घूमने के लिए बेहतरीन हैं.

एम्सटर्डम 


एम्सटर्डम में किसी चित्रकारी जैसी खूबसूरती है जिसे देखकर आपको लगने लगेगा कि आप किसी पोस्टकार्ड या पेंटिंग के अंदर आ गए हैं. इस शहर (City) के रंग आपके अंदर उतर जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. यहां साइकिल से घूमने में मजा आता है और कलरफुल घरों को देखकर अच्छा लगता है. 

Advertisement
बूडापेस्ट 


हंगरी का शहर बूडापेस्ट खूबसूरती में किसी से कम नहीं है. चैन ब्रिज हो या फिर सेंट स्टिफेन्स बसिलिका, बूडापेस्ट में घूमने-फिरने के लिए बहुत कुछ है. इसके अलावा इस शहद की नदियां और इमारतें दिल जीत लेती हैं. 

Cholesterol को कम करने के लिए पिएं इस हरी सब्जी का जूस है, गंदे कॉलेस्ट्रोल की हो जाएगी छुट्टी

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article