Face Pack For Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा हेल्दी, ग्लोइंग और साफ नजर आए. खासकर किसी फंक्शन या स्पेशल इवेंट पर जाने से पहले लोग स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट कराते हैं. हालांकि, कई बार इन ट्रीटमेंट में मौजूद केमिकल बाद में स्किन को और ड्राई और डल बना देते हैं. ऐसे में यहां हम आपको एक नेचुरल तरीका बता रहे हैं, जो बिना किसी साइड इफैक्ट के स्किन पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार हो सकता है. ये खास तरीका फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में बताया है.
डर्मेटोलॉजिस्ट हाल ही में फेमस एंटरप्रेन्योर रणवीर इलाहाबादिया के एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां उन्होंने स्किन और हेयर केयर से जुड़ी कई जानकारी शेयर की. इस दौरान उन्होंने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो बढ़ाने और स्किन को ब्राइट बनाने का एक आसान घरेलू नुस्खा भी शेयर किया.
क्या है ये खास नुस्खा?
इसके लिए रश्मि शेट्टी फेस पर दही और बेसन का फेस पैक लगाने की सलाह देती हैं. दही और बेसन लगभग हर भारतीय घर में पाए जाते हैं. वहीं, खाने का स्वाद बढ़ाने से अलग ये आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. खासकर कहीं जाने से पहले इन दो चीजों से बना फेक पैक लगाने से आपको तुरंत कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं.
- एक कटोरी में 1 चम्मच दही लें.
- इसमें 1 चम्मच बेसन मिलाएं.
- दोनों को अच्छे से मिला लें.
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें.
- तय समय बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें.
दही
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा के लिए एक नेचुरल एक्सफोलिएंट का काम करता है. ये डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को निखारने में मदद करता है. इससे अलग दही त्वचा को हाइड्रेट करती है और उसे मुलायम बनाती है, जिससे स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग नजर आने लगती है.
बेसन
वहीं, बेसन भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. बेसन भी स्किन की ऊपरी परत पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. जब ये डेड सेल्स साफ हो जाते हैं, तो नीचे की नई और हेल्दी स्किन सतह पर आती है, जिससे चेहरा फ्रेश और ब्राइट दिखता है. इससे अलग बेसन टैनिंग और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. जब स्किन टोन एक समान हो जाता है, तो चेहरा भी ज्यादा निखरा और ब्राइट दिखाई देता है.
बेहतर नतीजों के लिए आप रोज इस फेस पैक को बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.