Baby Girl Names: बेटी के इतने प्यारे नाम कि हर कोई करेगा तारीफ, यहां देखें सबसे क्यूट और यूनिक नामों की लिस्ट, मतलब भी होगा खास

Baby Girl Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए किसी प्यारे और यूनिक नाम की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए ऐसे ही 10 नामों की लिस्ट लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
10 मॉडर्न और यूनिक बेबी गर्ल नाम

10 baby girl names that sound super cute: बेटी का जन्म न सिर्फ घर में खुशियों की बहार लाता है बल्कि परिवार की जिंदगी में नई रोशनी भी भर देता है. जब एक नन्ही सी परी घर आती है, तो हर कोई उसके स्वागत की तमाम तैयारियों में जुट जाता है. हालांकि, इन तैयारियों से अलग एक सवाल जो हर किसी के मन में होता है, वो है उसका नाम. आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसे नामों की तलाश में रहते हैं जो मॉडर्न हों, यूनिक हों और जिनका मतलब भी खास हो. ऐसे में अगर आप भी अपनी लाडली के लिए कोई ऐसा ही प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है.

गौरतलब है कि इन दिनों पुरानी परंपराओं के साथ-साथ आज के समय की सोच को मिलाकर रखे गए नाम अधिक पसंद किए जा रहे हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही बेहद प्यारे, यूनिक और मॉडर्न नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इन नामों का मतलब भी दिल को छू लेने वाला होगा. 

10 मॉडर्न और यूनिक बेबी गर्ल नाम (मतलब के साथ)

आवीरा (Aavira)

आप अपनी लाडली का नाम आवीरा रख सकते हैं. ये नाम सुनने में जितना मॉडर्न और यूनिक है, इसका मतलब भी उतना ही खास है. आवीरा शब्द का अर्थ होता है, बहादुर और मजबूत.

Advertisement
तविशा (Tavisha)

तविशा का मतलब होता है उजाला या तेजस्विता.

आव्या (Aavya)

आव्या एक संस्कृत नाम है, जिसका मतलब होता है, 'प्रकाश की पहली किरण'. आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं.

Advertisement
मिहिका (Mihika)

मिहिका नाम का मतलब है, 'कोमल बारिश की बूंद'. आप अपनी फूल सी बच्ची को ये नाम दे सकते हैं.

वीशा (Veisha) 

वीशा का मतलब होता है, 'पवित्र, सुंदर आत्मा'

थायरा (Thyra)

थायरा नाम का अर्थ 'अधिकार' या 'शक्ति की देवी' होता है.

वायना (Wayna)

वायना नाम के कई मतलब है, जैसे- 'सुंदर जंगल की युवती', 'वन धारा' या 'जीवन की परिपूर्णता का सुझाव देने वाला'

Advertisement
मिराया (Miraya)

मिराया नाम का अर्थ है, 'भगवान कृष्ण को समर्पित.'

तारा (Tara)

तारा नाम भी बेहद प्यारा है. इसका मतलब होता है, 'स्टार'.

निवि (Nivi)

इन सब से अलग आप अपनी बच्ची का नाम निवि रख सकते हैं. निवि का मतलब होता है, 'नया' या 'फ्रैश'

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Muharram Juloos: Bihar के Gopalganj में मुहर्रम के दौरान बवाल, लाठियों से हमला