आंखों के नीचे होने वाले Dark Circles से हैं परेशान, तो अपनाइए ये 10 घरेलू नुस्खे, झटपट हो जाएंगे दूर

Dark Circles Removal : आंखों के नीचे डार्क सर्कल (dark circles) बढ़ते जा रहे हैं और आपको इनका कोई उपाय भी नहीं सूझ रहा है, तो परेशान ना होइए. इन डार्क सर्कल्स को आप घर पर ही घरेलू उपाय के जरिए कम कर सकते हैं. ये है तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
dark circles home remedies : इन घरेलू उपाय से दूर हो जाएंगे आपके डार्क सर्कल.

dark circles home remedies : आपकी आंखें लाख खूबसूरत हों लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल (dark circles) आ जाएं तो खूबसूरत आंखें भी अपनी जादू नहीं दिखा पातीं. कोई नहीं चाहता कि उसकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल (dark circles) आएं. ऐसा होना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता, क्योंकि इनसे छुटकारा पाना मुश्किल लगता है. डार्क सर्कल होने के कई कारण होते हैं जैसे  पोषक तत्वों का अभाव, लगातार कंप्यूटर के सामने बैठे रहना, नींद पूरी न होना, अत्याधिक तनाव और बीमारियां. डार्क सर्कल (dark circles) न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे इंसान अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्र का दिखने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप डार्क सर्कल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

डार्क सर्कल्स को दूर करने का घरेलू उपाय | Dark circle hatane ke upay in hindi

खीरे और पुदीने की पत्तियों को पीसकर आंखों के पास काले घेरे (dark circles) पर लगाएं, धीरे-धीरे ये ठीक होने लगेंगे.


बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और उसमें नीबू का रस मिला लें, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं, इनसे डार्क सर्कल (dark circles) कम होने लगते हैं.

Advertisement


टमाटर की प्यूरी बना लें, इसमें थोड़ा सा बेसन और नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.

Advertisement


कच्चे आलू को पीस लें, फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरे पर लगा लें, ये भी डार्क सर्कल के लिए बढ़िया उपाय है. 

Advertisement


खीरे की एक स्लाइस लेकर आंखों के नीचे उभरे डार्क सर्कल (dark circles) पर लगाएं. डार्क सर्कल को दूर करने का ये एक रामबाण और आसान उपाय है. 

Advertisement


अनार के छिलके का पेस्ट बना लें और  इसे डार्क सर्कल पर लगाएं, परेशानी दूर होने लगेगी.


खीरे का जूस निकाल लें फिर इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर आंखों के ऊपर रखें. ऐसा करने पर डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे.


रोज सोने से पहले दूध कॉटन में भिगो ले और इसे आंखों पर रखे दें. 10 मिनट रखने के बाद इसे हटा दें.


रोज आप साफ पानी में गुलाब जल की बूंदें मिलाकर आंखें धोएं, ये उपाय असरदार है.


कच्चे आलू को आंखों के ऊपर और निचले हिस्से पर लगाएं. डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम
Topics mentioned in this article