मॉडल सोनिका चौहान की 'गैर-इरादतन हत्या' के आरोप में अभिनेता विक्रम चटर्जी गिरफ्तार

विक्रम पर 29 अप्रैल को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सोनिका की मौत का ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया गया था. हादसे के समय विक्रम एक पार्टी में शिरकत के बाद सोनिका चौहान को घर छोड़ने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रम चटर्जी पर 29 अप्रैल को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सोनिका चौहान की मौत का ज़िम्मेदार होने का आरोप है...
कोलकाता: मॉडल और टीवी एंकर सोनिका चौहान की कार हादसे में हुई मौत के सिलसिले में गैर-इरादतन हत्या के आरोप का सामना कर रहे अभिनेता विक्रम चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी कोलकाता के कस्बा इलाके में रसबिहारी एवेन्यू कनेक्टर पर एक्रोपोलिस मॉल के बाहर गुरुवार मध्यरात्रि में कोलकाता पुलिसकर्मियों ने एक कैब का पीछा कर टेलीविजन और फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया.

विक्रम पर पहले रैश तथा नेग्लिजेंट ड्राइविंग का आरोप लगाया गया था, जिसके लिए अधिकतम दो वर्ष कैद की सज़ा सुनाई जा सकती है, लेकिन बाद में विक्रम चटर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो गैर-इरादतन हत्या से जुड़ी है, और इसके लिए 10 साल तक की कैद सुनाई जा सकती है. पुलिस का कहना है कि विक्रम के खिलाफ 'पर्याप्त सबूत' मौजूद हैं.

विक्रम चटर्जी तब से फरार थे, जब से पुलिस ने उन पर सोनिका चौहान की मौत के लिए गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. विक्रम पर 29 अप्रैल को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सोनिका की मौत का ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया गया था. हादसे के समय विक्रम एक पार्टी में शिरकत के बाद सोनिका चौहान को घर छोड़ने जा रहे थे.

बीच में इस मामले ने राजनैतिक रंग भी ले लिया था, जब पश्चिम बंगाल के विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले विक्रम चटर्जी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

(इनपुट भाषा से भी)
Featured Video Of The Day
Mumbai में '96 खतरनाक' इमारतें, क्यों खतरे में लोग रहने को हैं मजबूर? | City Centre