इमाम ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया, भाजपा ने इस ‘फतवा’ पर गिरफ्तारी की मांग की

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह
कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता की एक मुख्य मस्जिद के इमाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘फतवा’ जारी करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ‘ठगा’ है. भाजपा ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है.

कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने कहा, ‘‘रोजाना लोग परेशान हो रहे हैं और समस्या का सामना कर रहे हैं.’’ उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मोदी समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए ठग रहे हैं और कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहें.’’

उनके बयान को ‘फतवा’ करार देते हुए भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि ममता बनर्जी तत्काल उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दें. हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा बहुत निंदनीय है. जब उन्होंने फतवा जारी किया तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली उनके बगल में बैठे थे.’’
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | 5 लाख से ऊपर लड़कियां... भारत में आतंकवाद का नया चेहरा- Nishikant Dubey