महाराष्ट्र के इस गांव से निकला था 'जय भीम' का नारा, जिसने दलितों में भर दिया था जोश

Ambedkar Death Anniversary 2025: दलितों के तमाम आंदोलन या फिर किसी चीज को लेकर हो रहे प्रदर्शन में आपको जय भीम का नारा जरूर सुनाई देता होगा, इस नारे की अपनी एक कहानी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जय भीम का नारा

Ambedkar Death Anniversary 2025: ‘जय भीम' का नारा स्वतंत्र भारत में दलित समुदाय की जागृति और सशक्तीकरण का प्रतीक बन गया है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर ये कहां से आया और सबसे पहले इसका इस्तेमाल कहां किया गया. डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति व्यक्त अपार सम्मान को समेटे हुए यह नारा सबसे पहले महाराष्ट्र के आज के छत्रपति संभाजीनगर जिले की कन्नड़ तहसील के मकरनपुर गांव में आयोजित सम्मेलन ‘मकरनपुर परिषद' में लगाया गया था. आज संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको दलितों में जोश भर देने वाले जय भीम के नारे की पूरी कहानी बता रहे हैं.  

यहां से हुई थी शुरुआत

मराठवाड़ा के अनुसूचित जाति फेडरेशन के पहले अध्यक्ष भाऊसाहेब मोरे ने 30 दिसंबर 1938 को पहली मकरनपुर परिषद आयोजित की थी.भाऊसाहेब मोरे के पुत्र और सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मोरे ने बताया कि इस सम्मेलन में डॉ. आंबेडकर ने भाषण दिया और लोगों से कहा कि वे हैदराबाद की रियासत का समर्थन न करें, जिसके अधीन उस समय मध्य महाराष्ट्र का बड़ा हिस्सा आता था.

मोरे ने बताया, "जब भाऊसाहेब भाषण देने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने कहा कि हर समुदाय का अपना एक देव होता है और वे एक-दूसरे का अभिवादन उसी देव के नाम से करते हैं. डॉ. आंबेडकर ने हमें प्रगति का मार्ग दिखाया और वह हमारे लिए भगवान जैसे हैं. इसलिए अब से हमें एक-दूसरे से मिलते समय 'जय भीम' कहना चाहिए. लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी. 'जय भीम' को समुदाय के नारे के रूप में स्वीकार करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया."

प्रधानमंत्री का ड्राइवर कौन होता है? जानें कैसे मिलती है ये नौकरी

दलितों पर हो रहे थे अत्याचार

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता अपने सार्वजनिक जीवन के शुरुआती वर्षों में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संपर्क में आए थे. भाऊसाहेब निजाम राज्य के दलितों पर किए जा रहे अत्याचारों से परिचित थे. उन्होंने आंबेडकर को इन अत्याचारों के बारे में बताया, जिनमें जबरन धर्मांतरण का दबाव भी शामिल था. डॉ. आंबेडकर इन अत्याचारों के कड़े विरोधी थे, और उन्होंने 1938 के सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया.”

क्योंकि आंबेडकर रियासतों के खिलाफ थे, इसलिए उन पर हैदराबाद राज्य में भाषण देने पर प्रतिबंध लगा था, हालांकि उन्हें उसके क्षेत्रों से होकर यात्रा करने की अनुमति थी. शिवना नदी हैदराबाद और ब्रिटिश भारत के बीच की सीमा थी. मकरनपुर को पहली परिषद के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि वह शिवना के किनारे तो था, लेकिन ब्रिटिश क्षेत्र में आता था.

आज भी मौजूद है वो मंच

ईंटों के जिस मंच से डॉ. आंबेडकर ने सम्मेलन को संबोधित किया था, वह आज भी मौजूद है. आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ष 30 दिसंबर को यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है. यह परंपरा 1972 में भी नहीं टूटी, जब महाराष्ट्र ने अपने इतिहास के सबसे भीषण सूखों में से एक का सामना किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Masjid Case: बाबरी की तैयारी जारी, Humayun और Mamata Banerjee से क्या बोली BJP?| Murshidabad