WB Police Recruitment 2021: कांस्टेबल के 9720 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ऐसे भरें फॉर्म

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड, WBPRB ने सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस और कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल के 9720 पदों पर आवेदन करने के लिए आज आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WB Police Recruitment 2021

WB Police Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड, WBPRB ने सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस और कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल के 9720  पदों पर आवेदन करने के लिए आज आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. शैक्षिक योग्यता: आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

WB Police Recruitment 2021: यहां जानें- वैकेंसी की जानकारी

कुल पद-  9720 पद

कांस्टेबल: 7440 पद
लेडी कांस्टेबल: 1192 पद
पुलिस के SI(अनआर्म्ड ब्रांच): 753 पद
लेडी SI ऑफ़ पुलिस(अनआर्म्ड ब्रांच): 150 पद
पुलिस का एसआई (आर्म्ड ब्रांच): 185 पद

पुलिस SI वेतन

पश्चिम बंगाल पुलिस में उप-निरीक्षक (निहत्थे शाखा) और सब-इंस्पेक्टर (सशस्त्र शाखा) का वेतन  7,100 रुपये - 37,600 रुपये + ग्रेड पे 3,900 रुपये + अन्य स्वीकार्य भत्ते होता है.

कब जारी होंगे परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

पश्चिम बंगाल पुलिस SI एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उपलब्ध होगा, जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं