UPSSSC JE Civil Main Exam 2024: उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, डिटेल यहां  

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर के कुल 2847 पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSSSC JE Civil Main Exam 2024: उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

UPSSSC JE Civil Main Exam 2024 Notification: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन एग्जाम 2024 के लिए 7 मई तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने और आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 14 जून है.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UPSSSC JE Civil Main Exam 2024: पदों की संख्या

यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन एग्जाम 2024 के जरिए जूनियर इंजीनियर सिविल के कुल 2847 पदों को भरा जाएगा, जिसमें जूनियर इंजीनियर सिविल (जनरल सेलेक्शन) के 2189 पद और जूनियर इंजीनियर (स्पेशल सेलेक्शन) के 28 पद शामिल हैं.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

UPSSSC JE Civil Main Exam 2024: आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति द्वारा यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन एग्जाम 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन एग्जाम 2024 फॉर्म कैसे भरें | How to apply for UPSSSC JE Civil Main Exam 2024 

  • आधिकारिक वेबसाइट atupsssc.gov.in पर जाएं.

  • होमेपज पर, ‘Live Advertisements' सेक्शन पर क्लिक करें.

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • आवेदन फॉर्म भरें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़