UPTET Admit Card 2021: UPTET परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

UPTET Admit Card 2021: UPTET 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे और उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPTET 2021 परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है
नई दिल्ली:

UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) के एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने UPTET परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे थे, वो एडमिट कार्ड को UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. यूपीटीईटी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार UPTET 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया (UPTET Admit Card 2021 Direct Link)

UPTET परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए https://updeled.gov.in/ पर जाएं. यहां पर बुधवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक को खोल लें और पूछी गई जानकारी सही से भरकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने दी बड़ी राहत, गवर्नमेंट जॉब्स के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष की

UPTET परीक्षा कब है (UPTET 2022 Exam Date)

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. सुबह 10 बजे से ये परीक्षा शुरू होगी, जो कि दोपहर 12.30 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. वहीं यूपी टीईटी के नतीजे फरवरी महीने में घोषित किए जाएंगे.

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे

शेड्यूल के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. जबकि यूपीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी.

बता दें कि पेपर लीक होने के कारण यूपी टीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. ये परीक्षा पहले दिसंबर 2021 में होनी थी. वहीं अब इसका आयोजन जनवरी में किया जा रहा है. UPTET 2021 की परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी