UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

UPSSSC PET Result 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी, उत्तर प्रदेश में निकलने वाली कई सरकारी नौकरियों के लिए एक अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा है. इस साल इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया गया था, जिसका रिजल्ट...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

UPSSSC PET Result 2023 Latest Update: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हुई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जाएगा. यही नहीं आयोग रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट और आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी का आयोजन अक्टूबर में किया गया था, जिसमें करीब 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

UPSSSC Forest Guard 2022: यूपी फॉरेस्ट गार्ड मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, चिकित्सा परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू

यूपीएसएसएससी पीईटी के जरिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisement

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के रिजल्ट जारी, काउंसलिंग शेड्यूल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

Advertisement

यूपीएसएसएससी पीईटी, उत्तर प्रदेश में निकलने वाली कई सरकारी नौकरियों के लिए एक अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा है. इसका आयोजन हर साल किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट मिलता है, जो अगले एक साल के लिए मान्य होगा. सर्टिफिकेट मिलने वाले उम्मीदवार अगले एक साल तक उत्त प्रदेश सरकार की ग्रुप सी भर्तियों के आवेदन कर सकते हैं.  

Advertisement

यूपीएसएसएससी पीईटी नतीजे कैसे चेक करें | How to check UPSSSC PET Result and Final key 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट जारी होने के साथ ही लिंक एक्टिव होगा, जिसपर क्लिक करें. 

  • इसके बाद पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.

BPSC 68वीं इंटरव्यू को लेकर अहम नोटिस जारी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से लेकर Interview के लिए निर्देश

Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat 116th Episode: 5000 स्कूलों में NCC की सुविधा मन की बात में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article