UPSSSC PET 2023 एडमिट कार्ड कल होगा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड 

UPSSSC PET 2023 Admit Card: यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली है. इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर कल से उपलब्ध होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSSSC PET 2023 एडमिट कार्ड कल होगा जारी
नई दिल्ली:

UPSSSC PET 2023 Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. अधिसूचना के अनुसार यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड कल यानी 19 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. 

BPSC बिहार स्कूल टीचर भर्ती का रिजल्ट आज, प्राथमिक शिक्षकों का अभी करना होगा इंतजार

यूपीएसएसएससी पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर पाली की परीक्षा 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी. राज्य के 35 जिलों में यूपीएसएसएससी पीईटी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले साल इस परीक्षा में करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं उम्मीद है कि इस बार यह आंकड़ा 25 लाख के पार होगा. 

BPSC Teacher Result 2023 Live Updates: उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 525 उम्मीदवार सफल, Direct link

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उन स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं. पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष की अवधि के लिए वैध होता है. 

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UPSSSC PET 2023 admit card 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर पीईटी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar