UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में भर्ती का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 22 जनवरी 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है. इस तिथि के बाद आयोग द्वारा आवेदन या शु्ल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेंगे, जब तक उनके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता. अत: उम्मीदवार द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 22 जनवरी 2025 तक अथवा 7 दिवस के अंदर यानी 29 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए. इस अविध में उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों को संशोधित भी कर सकेंगे. UPSSSC Recruitment 2024: नोटिफिकेशन
UPSSSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
यूपीएसएसएससी भर्ती 2025 अभियान के जरिए कुल 2702 पदों को भरा जाना है, जिसमें सामान्य चयन के 2568 पद और 134 विशेष चयन शामिल हैं. ये भर्तियां निम्न विभागों- राज्य कर आयुक्त कार्यालय, खाद्य एवं रसद विभाग (आपूर्ति शाखा), उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, यूपी, समाज कल्याण विभाग निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, यूपी, होमगार्ड्स मुख्यालय, यूपी, खाद्य एवं रसद विभाग (विपण्न शाखा), कार्यालय आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, यूपी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर, अर्थ एवं संख्या प्रभाग-यूपी, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय-कानपुर, राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय-अलीगढ़, राजकीय महाविद्यालय या राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय या क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय, महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय-आजमगढ़, महिला कल्याण निदेशालय, मत्स्य निदेशालय, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय-वाराणसी, निदेशक स्थानीय निधि, लेखा परीक्षा निदेशालय, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय-सहारनपुर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय-झांसी, अभियोजन निदेशालय-यूपी, निदेशक कारखाना-यूपी, नागरिक सुरक्षा निदेशालय-यूपी, प्रो राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज सहित 70 विभागों में होनी है.
Indian Bank ने निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ऑफलाइन आवेदन शुरू
UPSSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथिः 26 नवंबर 2024 को
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 23 दिसंबर 2024 को
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 जनवरी 2025 तक
शुल्क भुगतान और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 29 जनवरी 2025 तक
UPSSSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो. हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट वहीं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट तकी स्पीड होनी चाहिए. डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए. इस भर्ती के लिए पहली जुलाई को क्रमश: 18 वर्ष की आयु प्राप्त की हो लेकिन 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो.
UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
UPSSSC Recruitment 2024: मुख्य परीक्षा
कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए हैं और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा.