UPSC CSE 2024 Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल प्रयागराज की शक्ति दुबे, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर हैं. वहीं इस साल झारखंड के गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. छात्रा कुमारी को 530वीं रैंक मिली है. उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है.
छाया कुमारी गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अकलवाणी गांव की रहने वाली हैं, उन्होंने छह महीने पहले ही बीपीएससी परीक्षा पास की थी. अब छह महीने के अंदर उन्होंने दूसरी सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है.
अब मुझे बेटी के नाम से जानेगी दुनिया
बेटी छाया कुमारी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक हासिल करने पर पिता सुनील दुबे काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को जब गोल्ड मेडल मिला था तो मुझे भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया था, उस दौरान मैंने कहा था कि मुझे खुशी तब होगी, जब दुनिया मुझे मेरी बेटी के नाम से जानेगी और आज मेरे लिए वही दिन है. मेरी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि पापा मैं अफसर बन गई हूं.
गरीबी में रहकर पढ़ाई की
छाया कुमारी की मां सीमा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं. बेटी ने फोन कर अपनी सफलता के बारे में बताया और आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है. छाया कुमारी की बड़ी मां आशा देवी ने बताया कि वे छाया कुमारी की सफलता से खुश हैं. उसने गरीबी में रहकर पढ़ाई की और आज कामयाबी हासिल की है.
UPSC CSE Result 202: सिविल सेवा परीक्षा में महिलाएं टॉप पर, इस साल टॉप 5 में तीन महिलाएं
हर बार कुछ अंक से रह जाती थीं
छाया की बहन कृति कुमारी ने कहा कि मैं अपनी बहन की सफलता से बेहद खुश हूं. उसने पांचवीं बार में यूपीएससी की परीक्षा निकाली है. इससे पहले उसने जितनी बार भी परीक्षा दी, कुछ अंक से रह जाती थी. मगर आज उन्होंने पूरे गांव का नाम रोशन किया है. बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस साल परीक्षा में देश के कोने-कोने के कुल 1,056 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है.