UPSC ने आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के लिए निकाली भर्ती, 404 पदों के लिए आवेदन शुरू 

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 154वें कोर्स और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश पाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC ने आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के लिए निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 154वें कोर्स और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश पाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यूपीएससी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद का नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार को 10+2 पैटर्न में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसके पास समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर  आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 जून 2024 तक भरे जाएंगे. 

UPSC CMS 2024: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा की डेट जारी, मेडिकल ऑफिसर के 827 पदों के लिए परीक्षा जुलाई में 

रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी में आर्मी में 2028 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 10), नेवी में 42 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 6) और एयर फोर्स में फ्लाइंग-92 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 02), ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के लिए 18 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 02 शामिल) और जनरल ड्यूटी (नॉन टेक) के लिए 10 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 02 शामिल हैं). वहीं नेवल एकेडमिक (10+2 कैडेडट एंट्री स्कीम) के लिए 35 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 05 शामिल हैं).

Advertisement

BPSC TRE: बीपीएससी की परीक्षा पास औरंगाबाद के शिक्षकों की नौकरी खतरे में, उम्मीदवारी निरस्त करने का आदेश जारी 

Advertisement

कैसा होगा चयन 

सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में युवाओं की भर्ती की एसएसबी टेस्ट/इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स से 300 अंकों और जनरल एबिलिटी टेस्ट से 600 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. दोनों ही विषयों के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू कुल 900 अंकों के लिए होगा. 

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से नकद या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर किया जा सकता है.एससी/एसटी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका
Topics mentioned in this article