UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पर निकाली वैकेंसी, 30 साल  वाले कर सकते हैं आवेदन, अन्य डिटेल पढ़ें 

UPSC Job: अगर आपको भी यूपीएससी की न्यू भर्ती का इंतजार है तो बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में कई तरह के पदों समेत असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली है. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मई की इस तारीख तक भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पर निकाली वैकेंसी
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: पिछले कुछ साल से हर युवा को यूपीएससी, बीपीएससी और यूपीपीएससी की नौकरी का इंतजार रहता है. हो भी क्यों न, इन नौकरियां में बेहतरीन सैलरी के साथ पद, प्रतिष्ठा और सामाजिक रुतबा सब शामिल है. अगर आपको भी यूपीएससी की न्यू भर्ती की प्रतिक्षा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पर भर्ती निकाली है. यूपीएससी ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के सात पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in  पर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  

UPSC CDS 2 परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 459 रिक्तियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया चेक करें

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होनी चाहिए और मेटलिफेरस (गैर-कोयला) खदानों में सुपरवाइजर पद पर कोर खनन गतिविधि में दो साल का अनुभव होना चाहिए. जिसमें ग्रेजुएट या मैनेजमेंट या जूनियर ट्रेनी इंजीनियर की अवधि शामिल है.

UPSC Recruitment 2024: सैलरी

यूपीएससी भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल-7 इ द पे मैट्रिक्स में 44900 रुपये से 142400 रुपये की मासिक सैलरी दी जाएगी. 

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी की असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Advertisement

NCERT ने निकाली भर्ती, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी शानदार, डिटेल यहां 

UPSC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया 

योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 मई तक कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

यूपीएससी असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for UPSC Recruitment 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करें. 

  • पद के लिए आवेदन करें. 

  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें. 

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article