UPSC Recruitment 2023: भारत सरकार के इस मंत्रालय में निकली बंपर वैकेंसी, ग्रप-ए पदों के लिए जानिए योग्यता और उम्र

Sarkari Naukri 2023: यूपीएससी ने फिर से नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. संघ लोक सेवा आयोग ने भारत सरकार के इस मंत्रालय में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UPSC Recruitment 2023: भारत सरकार के इस मंत्रालय में निकली बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. संघ लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एयर वर्थनेस ऑफिसर (Air Worthiness Officer) के 80 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कुल 80 पदों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36 पद है. ये भर्तियां नागरिक उड्डयन मंत्रालय में स्थायी तौर पर किए जाएंगे. 

UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 24 जून 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 13 जुलाई रात 11: 59 बजे तक 

जमा फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 14 जुलाई रात 11: 59 बजे तक 

UPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी. 

MPESB Recruitment 2023: 7000 से ज्यादा पदों पर MP पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास हैं तो बिना देरी अप्लाई करें, सैलेरी मिलेगी 62,000 हजार

UPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्तान या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, मैथमेटिक्स या एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में बैचलर डिग्री या एरोनॉटिकल या मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री हो. उम्मीदवार के पास नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी श्रेणी बी1 या बी2 में से किसी एक में वैलिड एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (एएमई) लाइसेंस होना चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार के पास एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. 

UPSC Recruitment 2023: इस सरकारी नौकरी के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ 25 रुपये, फटाफट भर दें फॉर्म, मौका इस तारीख तक

UPSC Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस

 यूपीएससी एयर वर्थनेस ऑफिसर (Air Worthiness Officer) भर्ती के आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अनुभव प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट को लेकर जाना होगा. 

UPSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस

यूपीएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क देने से छूट प्राप्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय में निकली बंपर वैकेंसी, PGT, TGT समेत 7500 पदों पर आवेदन का मौका

यूपीएससी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन (Steps to apply for UPSC Recruitment 2023)

  • यूपीएससी भर्ती वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • “वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)” लिंक पर क्लिक करें और एक पंजीकरण प्रोफ़ाइल बनाएं.
  • पद के लिए आवेदन करें, विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?