UPSC Recruitment 2021: विभिन्न 249 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन, यहां पढ़ें नोटिफिकेशन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों आवेदन मांगे हैं. जानें- कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Upsc Recruitment: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी 2021 को या उससे पहले upsc.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें, UPSC ने 249 पदों के भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. ये सभी पद इस प्रकार हैं.

- 116 पद डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के लिए हैं.

- 80 असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए हैं.

- 12 स्पेशलिस्ट ग्रेड III के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन या कम्युनिटी मेडिसिन) के लिए हैं.

-  7 प्रत्येक स्पेशलिस्ट के लिए हैं.

- 6 पद ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास), और विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (रेडियो थेरेपी), जूनियर तकनीकी अधिकारी, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन), और विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (यूरोलॉजी) के लिए हैं.

- 5 स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) के लिए, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2 (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) के लिए हैं.

- 1-1 पद असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशिंग हार्बर) और लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) के लिए  हैं.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SBI की किसी भी  ब्रांच में या SBI की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके 25 रुपये के आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार,  "अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं। जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई" शुल्क छूट "उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूर्ण निर्धारित शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है,"

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा, इसके लिए यहां क्लिक करें.  

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?