UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

अगर आपने यूपीएससी की प्रीलिन्स परीक्षा पास की है तो आपको एक लाख रुपये मिल सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी शर्तें भी है. बीते सप्ताह इस राज्य ने एक योजना शुरू की है, जिसके तहत यूपीएससी की प्री क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख
नई दिल्ली:

UPSC and Telangana's Rajiv Gandhi Civil Abhayhastam Yojana: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा के तीन फेज होते हैं-प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिलती है. हालांकि यूपीएससी का प्रीलिम्स निकालना भी आसान नहीं होता है, इसलिए यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को कई राज्य सरकारें न सिर्फ सम्मानित करती हैं बल्कि उन्हें अगले चरण की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि भी देती हैं. तेलंगाना सरकार ने यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपये देगी. 

Budget 2024: मोदी सरकार का तोहफा, टॉप 500 कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप 

राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना

तेलंगाना सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना शुरू की है. इस योजना के तहत यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपये देगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के हौसले को बढ़ाना और उन्हें यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. 

Ladka Bhau 2024: महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, प्रति माह 6 हजार से 10 हजार रुपये

Advertisement

केवल राज्य के मूल निवासियों को

राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना, तेलंगाना सरकार की योजना है, इसलिए इसका लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा. राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे. यूपीएससी की प्रीलिम्स पास होने के साथ परिवार की आय आठ लाख रुपये से कम होना भी जरूरी है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी क्षेत्र के संगठनों में स्थायी पदों पर कार्यरत उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. वहीं यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रयास में केवल एक बार ही उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकेंगे. 

Advertisement

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियर, इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित टेक्निकल अटेंडेंट के 467 पद, नोटिफिकेशन देखें

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है चीन की गाओकाओ परीक्षा. तीसरे नंबर पर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा है. इसे भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा कहा जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले आईएएस और आईपीएस बनते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article