UPSC NDA NA 1 Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक और NA यानी नेवल एकेडमिक परीक्षा (I) 2025 के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. एनडीए 2025 रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक हो सकती है. ऐसे में जिन बच्चों ने एनडीए की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी एनडीए 1 रिजल्ट 2025 (UPSC NDA 1 result 2025) डाउनलोड कर सकते हैं. एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी उम्मीदवार एसएसबी राउंड के लिए पात्र होंगे.
13 अप्रैल को हुई थी परीक्षा
यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट के अप्रैल महीने के अंत तक आने की संभावना इसलिए जताई जा रही है कि एनडीए का रिजल्ट आम तौर पर परीक्षा के आयोजन के 15 से 20 दिनों के भीतर जारी किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई है. हालांकि, यूपीएससी ने एनडीए 1 रिजल्ट 2024 ( NDA 1 result 2024) की रिलीज की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एनडीए 1 रिजल्ट 2024 उम्मीदवारों के रोल नंबर सहित पीडीएफ फॉर्म में जारी किया जाता है.
पिछले साल एनडीए का कट-ऑफ कितना गया
यूपीएससी द्वारा एनडीए की परीक्षा का आयोजन हर साल, साल में दो बार किया जाता है. एक बार अप्रैल में और दूसरी बार साल के अंत में. पिछले साल के एनडीए 2 कट-ऑफ की बात करें तो आर्मी, एयर फोर्स, इंडियन नेवी और इंडियन नेवल एकेडमिक कोर्स के लिए 208 भर्तियां थीं, जिसमें आयोग ने 792 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, वहीं कुल 900 अंकों की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 305 अंक यानी कम से कम प्रत्येक विषय में 25 प्रतिशत अंकों की जरूरत थी, वहीं अंतिम चरण में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक (1800 अंकों में से) में 673 अंक आए थे. एनडीए 1 कट-ऑफ 2024 लिखित परीक्षा के लिए कट-ऑफ 291 (प्रत्येक विषय में कम से कम 20% अंकों के साथ) और फाइनल कट-ऑफ 654 था.
यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to download UPSC NDA NA 1 Result 2025
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘UPSC NDA, NA I Results 2025' लिंक पर क्लिक करें.
नई विंडो खुलने पर दिए गए स्थान पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सबमिट करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा.
रिजल्ट प्रदर्शित होने पर रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
अंत में एनडीए रिजल्ट की कॉपी का प्रिंट निकालें और सहेजें.