UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए 1 और सीडीएस 1 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद, फटाफट करेक्शन करें

UPSC NDA, CDS Exam 2023: जिन उम्मीदवारों के एनडीए और सीडीएस परीक्षा के आवेदन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि रह गई है, उनके पास फॉर्म में सुधार करने का केवल एक दिन बचा है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए 1 और सीडीएस 1 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद
नई दिल्ली:

UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अहम खबर. संघ लोक सेवा आयोग, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को कल, 24 जनवरी 2023 को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी 2023 परीक्षा आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं. आयोग ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 21 जनवरी को खोला था.

UGC NET Dec 2022: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्दी करें 

यूपीएससी एनडीए 1 और सीडीएस 1 परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. NDA और CDS परीक्षा के शुरू होने के दो हफ्ते पहले ही आयोग यूपीएससी एनडीए 1 और सीडीएस 1 एडमिट कार्ड को जारी करेगा. एडमिट कार्ड दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अहम डॉक्यूमेंट्स है. 

Advertisement

JEE Main 2023 Admit Card: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Advertisement

बता दें कि आयोग ने हाल ही में सीडीएस 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा की है. भारतीय सैन्य अकादमी के लिए कुल 104, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 46, भारतीय वायु सेना के लिए 14 और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए 135 लोगों की सिफारिश की गई थी. यूपीएससी एनडीए और एनए फाइनल रिजल्ट 2022 नवंबर 2022 में घोषित किए गए थे, इस परीक्षा में कुल 519 उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया था. 

Advertisement

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास वाले करें अप्लाई  

Advertisement

UPSC NDA, CDS 2023 Application Correction: ऐसे करें करेक्शन 

1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.

2. ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. 

3. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म में बदलाव करें.

4.एडिट किए गए सेक्शन को दोबारा चेक कर सबिमट कर दें. 
चेक करने के बाद लें. 

5.अंत में भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
Fit India: राजकपोतासन देगा लचीलापन और शांति, जानें विधि | King Pigeon Pose for Stress Relief
Topics mentioned in this article