UPSC NDA Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमिक (National Defence Academy) और नेवल एकेडमिक एग्जाम (Naval Academy Exam) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनडीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. सभी उम्मीदवारों के परीक्षा में भाग लेने के लिए एनडीए, एनए 1 ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होना बेहद जरूरी है. अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के पहुंचता है, तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
एनडीए का परीक्षा में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी लाना होगा, जिसका नंबर उनके एडमिट कार्ड पर अंकित हो. आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि यदि फोटो ई-एडमिट कार्ड पर दिखाई नहीं दे रही है या उपलब्ध नहीं है, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल पर ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ 3 समान तस्वीरें लेकर जाएं. यूपीएससी ने अपनी नोटिस में आगे कहा कि ई-एडमिट कार्ड में किसी भी विसंगति के मामले में, आयोग को तुरंत ईमेल आईडी radhey.sharma19@gov.in पर सूचित किया जा सकता है ताकि आयोग मामले पर निर्णय ले सके.
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू
यूपीएससी एनडीए परीक्षा 21 को
यूपीएससी द्वारा एनडीए परीक्षा का आयोजन देशभर में 21 अप्रैल को किया जाना है. यह परीक्षा कई शिफ्टों में होगी. अंग्रेजी का पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जबकि जनरल नॉलेज का पेपर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और मैथमेटिक्स का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. एनडीए की परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर आंधे घंटे पहले पहुंचना होगा, क्योंकि परीक्षा हॉल का टिकट सुबह 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
UPSC आईएएस परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द, अगले हफ्ते तक परिणामों की घोषणा, टॉपर सहित अन्य जानकारी यहां