UPSC Indian Forest Service Exam 2021: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के 110 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए डिटेल्स जारी कर दी है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC Indian Forest Service Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए डिटेल्स जारी कर दी है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा,  मेन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित किया जाता है.

पर्सनल इंटरव्यू 27 जून को आयोजित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा नवंबर, 2021 में आयोजित होने की संभावना है. यह परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में आयोजित की जाएगी.

पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री वाले कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य हैं. बता दें, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की  उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, यूपीएससी उम्मीदवारों को अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति देगा यदि वे परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं. यह सुविधा 31 मार्च से 6 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी.

(आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
BJP On Rahul Gandhi Speech | 'अंकल सोरोस' का एजेंडा आगे बढ़ा रहे राहुल गांधी : BJP का निशाना
Topics mentioned in this article