UPSC IFS Mains 2024 Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (UPSC IFS) मुख्य परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी और 1 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएफसी आईएफएस 2024 एग्जाम शेड्यूल (IFS Mains Exam Schedule)
शेड्यूल के मुताबिक 24 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट और दूसरे शिफ्ट में जनरल इंग्लिश की परीक्षा होगी. 26 नवंबर 2024 को पहलली शिफ्ट में मैथमेटिक्स पेपर-I/ स्टैटिस्टिक्स पेपर-I/ जूलॉजी पेपर -I और दूसरे शिफ्ट में मैथमेटिक्स पेपर-II/ स्टैटिस्टिक्स पेपर-II/ जूलॉजी पेपर -II, 27 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I/ बॉटनी पेपर-I और दूसरी शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-II/ बॉटनी पेपर- II, 28 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर –I / एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर- I/ फिजिक्स पेपर-I, वहीं दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर-II/ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर-II/ फिजिक्स पेपर- II, 29 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- I/ फॉरेस्ट्री पेपर - I और दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- II/ फॉरेस्ट्री पेपर –II, 30 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-I की परीक्षा और दूसरे शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-II की परीक्षा होगी. वहीं 1 दिसंबर 2024 को केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर–I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी जबकि दूसरे शिफ्ट में केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर –I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी.
क्या है आईएफएस
यूपीएससी द्वारा आईएफएस प्रिलिमनरी परीक्षा 2024 (IFS Preliminary Exam 2024) का आयोजन 17 जून 2024 को किया गया था. उम्मीदवारों को 5 सितंबर तक डीएएफ जमा करना था. बता दें कि भारतीय वन सेवा ( आईएफएस ) भारत की प्रमुख वन सेवा है. इसका गठन अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1951 के तहत वर्ष 1966 में किया गया था. यूपीएससी हर साल आईएफएस परीक्षा का आयोजन करता है.
यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 एग्जाम शेड्यूल 2024 ऐसे डाउनलोड करें ( How to check the UPSC IFS Mains exam schedule 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, नया क्या है टैब पर जाएं.
इसके बाद ‘Examination Time Table: Indian Forest Service (Main) Examination, 2024' लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आईएफएस एग्जाम शेड्यूल 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.