UPSC IES, ISS Result 2024: यूपीएससी भारतीय आर्थिक और वाणिज्य सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, 132 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

UPSC IES/ISS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय वाणिज्य सेवा लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC IES, ISS Result 2024: यूपीएससी भारतीय आर्थिक और वाणिज्य सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS Written Declared 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय वाणिज्य सेवा लिखित परीक्षा (IES, ISS) exam 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है. इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 132 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 41 आईईएस उम्मीदवारों और 91 आईएसएस उम्मीदवारों को इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईईएस या आईएसएस परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आईईएस/ आईएसएस परीक्षा का आयोजन 21 जून से 23 जून 2024 तक किया गया था. 

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट

डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म को भरें

आयोग ने आईईएस या आईएसएस रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि सभी क्वालीफायड उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. उन्हें इंटरव्यू के समय अपने आयु, शैक्षणिक योग्यता, कम्युनिटी और बेंचमार्क विकलांगता (जहां लागू हो) से संबंधित दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इंटरव्यू राउंड से पहले क्वालीफायड उम्मीदवारों को डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. डीएएफ (DAF) यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.  क्वालीफायड उम्मीदवारों को डीएएफ भरने से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करना होगा. 

Advertisement

इंटरव्यू की तारीख 

यूपीएससी ने अब तक आईईएस या आईएसएस इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी नहीं किया है. इंटरव्यू के अगले महीने में होने की संभावना है. उम्मीद है कि इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. हालांकि उम्मीदवारों को इंटरव्यू की सटीक तारीख और समय की जानकारी ई-समन लेटर के माध्यम से दी जाएगी.

Advertisement

BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल

मार्कशीट फाइनल रिजल्ट के बाद

भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय वाणिज्य सेवा परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर अंतिम परिणामों के बाद अपलोड की जाएगी. उम्मीदवार इसे जारी होने के 30 दिनों के भीतर यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी 85, 920 रुपये

Advertisement

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट कैसे चेक करें (How to check UPSC IES, ISS Result 2024?)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर What's News के तहत Written Result of Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर आईईएस रिजल्ट के लिए Indian Economic Servce Examination, 2024 पीडीएफ लिंक आईएसएस रिजल्ट के लिए Indian Statistical Service Examination, 2024 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब यहां से अपना रोल नंबर चेक करें.

  • लिस्ट में नाम होने पर रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू