UPSC आईईएस, आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जून को होगी परीक्षा, 48 रिक्तियां  

UPSC IES, ISS 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC आईईएस, आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 जारी
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in या upsconline.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी आईईएस, आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 23 जून 2024 को शाम 4 बजे तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके बाद लिंक डिएक्टिव कर दिया जाएगा. आयोग ने अपने नोटिस में कहा, "ई-एडमिट कार्ड में किसी भी विसंगति के मामले में, मामले में निर्णय लेने के लिए आयोग को ईमेल uscms-upsc@nic.in द्वारा सूचित किया जा सकता है."

BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 37 साल वाले करें अप्लाई, इस तारीख तक मौका

यूपीएससी रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जून को किया जाएगा. यूपीएससी आईईएस और आईएसएस 2024 के जरिए कुल 48 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसमें आईईएस के 18 पद और आईएसएस के 30 पद शामिल हैं. 

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to Download UPSC IES, ISS Admit Card 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब एडमिट कार्ड का लिंक डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी
Topics mentioned in this article