UPSC IES, ISS 2024: भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए पंजीकरण शुरू, जानें वैकेंसी, योग्यता और उम्र सीमा

UPSC IES, ISS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC IES, ISS 2024: भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए पंजीकरण शुरू
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS 2024 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES), भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर जाएं. यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी. यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 1 से 7 मई तक खुली रहेगी. 

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

UPSC IES, ISS Exam 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता 

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा के लिए विदेश से डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह पूरी तरह आयोग के विवेक पर निर्भर करता है. भारतीय आर्थिक सेवा (UPSC IES 2024) के लिए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स, अप्लायड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में पीजी डिग्री होनी चाहिए.

भारतीय सांख्यिकी सेवा (UPSC ISS 2024) के लिए एक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टैटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिक्स में बैचलर डिग्री या एक विषय के रूप में अप्लायड स्टैटिक्स या स्टैटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिक्स या अप्लायड स्टैटिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 

Advertisement

UPSC IES, ISS Exam 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

Advertisement

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

UPSC IES, ISS Exam 2024: पदों की संख्या

यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 49 पदों को भरा जाना है, जिसमें 18 पद भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) और 30 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) के शामिल हैं. 

Advertisement

UPSC IES, ISS Exam 2024: जून में होगी परीक्षा

यूपीएससी इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जून को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.  

Advertisement

UPSC IES, ISS Exam 2024: आवेदन शुल्क देने से छूट

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 फॉर्म भरने के लिए जनरल औओर ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है.

Railway Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी के 1, 113 पद

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article