UPSC IES, ISS 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडिय स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) का फाइनल रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी आईएसएस में निखिल सिंह और यूपीएससी आईईएस 2023 में निश्चल मित्तल ने टॉप किया है. वहीं यूपीएससी आईएसएस में टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल है. यूपीएससी आईएसएस में रैंक 2 पर जान्हवी पटेल, रैंक 4 पर अग्रिमा रस्तोगी, रैंक 6 पर सृष्टि अग्रवाल, रैंक 7 शिवांशी शुक्ला, रैंक 9 पर स्वाति गुप्ता औ रैंक 10 पर रजनी प्रजापत का नाम है. आयोग ने यूपीएससी आईएसएस और आईईएस 2023 फाइन रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. UPSC IES, ISS 2023 Final Result Direct Link
आईईएस में 3 और आईएसएस में 4 यानी कुल सात उम्मीदवारों के रिजल्ट अनंतिम प्रकृति के हैं. आयोग ने इस संबंध में कहा, “जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्रतीक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता.''
UPSC IFS इंटरव्यू के लिए क्यों जरूरी है DAF 2 फॉर्म, यह फॉर्म कब और कैसे भरा जाएगा?
आयोग ने कहा कि इन उम्मीदवारों के नतीजे केवल तीन महीने के लिए मान्य होंगे. इस दौरान अगर कोई उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. वहीं उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी करने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
आयोग ने यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून तक किया था. इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों ने 18 से 21 दिसंबर तक इंटरव्यू में भाग लिया था. आईईएस के लिए कुल 18 और आईएसएस पदों के लिए 33 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.
रैंक 1 निखिल सिंह
रैंक 2 जान्हवी पटेल
रैंक 3 विजय लढ़ा
रैंक 4 अग्रिमा रस्तोगी
रैंक 5 प्रखर गुप्ता
रैंक 6 सृष्टि अग्रवाल
रैंक 7 शिवांशी शुक्ला
रैंक 8 प्रतीक नायक
रैंक 9 स्वाति गुप्ता
रैंक 10 रजनी प्रजापत
रैंक 11 रोहित कुमार सुधांशु
रैंक 12 सुमनप्रीत कौर
रैंक 13 नरावडे योगिता अंकुश
रैंक 14 हर्षित कुमार अलावात
रैंक 15 नयन दीप गुप्ता
रैंक 1 निश्चल मित्तल
रैंक 2 अदिति झा
रैंक 3 पूर्णिमा सूडान
रैंक 4 रेज्जू राणा
रैंक 5 शुभी चौहान
रैंक 6 पवित
रैंक 7 युसरा अनीस
रैंक 8 मोनिका नारायण
रैंक 9 रिया यादव
रैंक 10 वैभव राठौड़
रैंक 11 विष्णु के वेणुगोपाल
रैंक 12 प्रंचल गुप्ता
रैंक 13 शितोले रश्मी संगीतकुमार
रैंक 14 शबीना बेगम मोहम्मद याकूब
रैंक 15 तभाने तेजस्विनी यशवंत
रैंक 16 पारुल सिंह
रैंक 17 विशाल आर्यन
रैंक 18 विशाखा गुप्ता