UPSC IES और ISS 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल, टॉपर्स लिस्ट यहां देखें

UPSC IES, ISS 2023 Result: यूपीएससी आईएसएस परीक्षा में निखिल सिंह और यूपीएससी आईईएस 2023 में निश्चल मित्तल ने टॉप किया है. वहीं यूपीएससी आईएसएस में टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल है, जिसमें रैंक 2 पर जान्हवी पटेल, रैंक 4 पर अग्रिमा रस्तोगी... 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC IES और ISS 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडिय स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) का फाइनल रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी आईएसएस में निखिल सिंह और यूपीएससी आईईएस 2023 में निश्चल मित्तल ने टॉप किया है. वहीं यूपीएससी आईएसएस में टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल है. यूपीएससी आईएसएस में रैंक 2 पर जान्हवी पटेल, रैंक 4 पर अग्रिमा रस्तोगी, रैंक 6 पर सृष्टि अग्रवाल, रैंक 7 शिवांशी शुक्ला, रैंक 9 पर स्वाति गुप्ता औ रैंक 10 पर रजनी प्रजापत का नाम है. आयोग ने यूपीएससी आईएसएस और आईईएस 2023 फाइन रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. UPSC IES, ISS 2023 Final Result Direct Link

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

आईईएस में 3 और आईएसएस में 4 यानी कुल सात उम्मीदवारों के रिजल्ट अनंतिम प्रकृति के हैं. आयोग ने इस संबंध में कहा, “जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्रतीक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता.''

Advertisement

UPSC IFS इंटरव्यू के लिए क्यों जरूरी है DAF 2 फॉर्म, यह फॉर्म कब और कैसे भरा जाएगा?

आयोग ने कहा कि इन उम्मीदवारों के नतीजे केवल तीन महीने के लिए मान्य होंगे. इस दौरान अगर कोई उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. वहीं उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी करने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Advertisement

आयोग ने यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून तक किया था. इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों ने 18 से 21 दिसंबर तक इंटरव्यू में भाग लिया था. आईईएस के लिए कुल 18 और आईएसएस पदों के लिए 33 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.

Advertisement
यूपीएससी आईएसएस 2023 टॉपर्स लिस्ट (UPSC ISS 2023 Toppers List) 
  • रैंक 1 निखिल सिंह

  • रैंक 2 जान्हवी पटेल

  • रैंक 3 विजय लढ़ा

  • रैंक 4 अग्रिमा रस्तोगी

  • रैंक 5 प्रखर गुप्ता

  • रैंक 6 सृष्टि अग्रवाल

  • रैंक 7 शिवांशी शुक्ला

  • रैंक 8 प्रतीक नायक

  • रैंक 9 स्वाति गुप्ता

  • रैंक 10 रजनी प्रजापत

  • रैंक 11 रोहित कुमार सुधांशु

  • रैंक 12 सुमनप्रीत कौर

  • रैंक 13 नरावडे योगिता अंकुश

  • रैंक 14 हर्षित कुमार अलावात

  • रैंक 15 नयन दीप गुप्ता

यूपीएससी आईईएस 2023 टॉपर्स लिस्ट (UPSC IES 2023 Toppers List) 
  • रैंक 1 निश्चल मित्तल

  • रैंक 2 अदिति झा

  • रैंक 3 पूर्णिमा सूडान

  • रैंक 4 रेज्जू राणा

  • रैंक 5 शुभी चौहान

  • रैंक 6 पवित

  • रैंक 7 युसरा अनीस

  • रैंक 8 मोनिका नारायण

  • रैंक 9 रिया यादव

  • रैंक 10 वैभव राठौड़

  • रैंक 11 विष्णु के वेणुगोपाल

  • रैंक 12 प्रंचल गुप्ता

  • रैंक 13 शितोले रश्मी संगीतकुमार

  • रैंक 14 शबीना बेगम मोहम्मद याकूब

  • रैंक 15 तभाने तेजस्विनी यशवंत

  • रैंक 16 पारुल सिंह

  • रैंक 17  विशाल आर्यन

  • रैंक 18  विशाखा गुप्ता

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Adani किचन से महाप्रसाद रोजाना लाखो श्रद्धालुओं तक कैसे पहुंच रहा | NDTV India
Topics mentioned in this article