UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म, इस लिंक पर जाकर भरें

UPSC ESE 2021 DAF: जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा पास की है. वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर DAF को भर दें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म जारी
नई दिल्ली:

UPSC ESE Mains 2021 DAF: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (UPSC ESE Mains 2021 DAF) को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा पास की है. वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर DAF को भर दें. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा के डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 7 जनवरी 2022 तक चलेगी. इसलिए उम्मीदवार 7 जनवरी से पहले ही  डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म को भर दें.

बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2021 को पास किया है, उन्हें साक्षात्कार में बैठने से पहले डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म को भरना होगा. डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपीएससी की ओर से साक्षात्कार की तारीखें जारी की जाएगी. साक्षात्कार की तारीख, रोल नंबर जैसी चीजों की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-  IGNOU Admission 2021: फिर बढ़ाई गई UG, PG कोर्स में एडमिशन लेने की तारीख, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन इसी साल किया गया था और इस परीक्षा के जरिए 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में पदों पर नियुक्ति की जाएगाी. UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (UPSC Engineering Services Exam 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2021 से शुरू हुई थी. जो कि  27 अप्रैल 2021 तक चली थी. जिसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया गया था.

प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे  6 अगस्त 2021 को घोषित किए गए थे. वहीं संघ लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर, 2021 को जारी किए गए थे.  ये परीक्षा 21 नवंबर को हुई थी. मेंस परीक्षा के नतीजे दिसबंर में जारी किए गए थे. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को अब पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल होना होगा. ये परीक्षा 200 अंकों की होगी.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE