UPSC ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2025 घोषित, 1930 भर्तियां, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा में कितने मार्क्स मिले है, वह भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आयोग अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: डायरेक्ट लिंक

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. डीएएफ फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध है. डीएएफ के दौरान उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंमट्स को भी अपलोड करना होगा. डॉक्यूमेंट्स स्क्रूटनी के बाद जिन उम्मीदवारों की योग्यता विज्ञापन के अनुरूप होगी, उन्हें नर्सिंग ऑफिसर पद पर नियुक्त किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया इस महीने या फिर अगले महीने सितंबर में शुरू होने की संभावना है. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

यूपीएससी ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी. ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 7 जुलाई 2024 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चली थी.

KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद 

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to Check UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment Exam Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर What's new के तहत 1930 vacancies for the post of Nursing Officer in ESIC... लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले अगले वेबपेज पर 1930 vacancies for the post of Nursing Officer रिटन रिजल्ट के पीडीएफ फाइनल पर क्लिक करें.

  • अब डाउनलोड हुए पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें. 

Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly Elections: डल झील से 'हाउस VOTE': क्या J&K में अपने बूते सरकार बनाएगी BJP?
Topics mentioned in this article