UPSC ESE 2025 Registration Last Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), आज यानी 8 अक्टूबर को यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पा जाएं. कल से आयोग आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेगा. यूपीएससी ईएसई एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी. यूपीएससी ईएसई 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.
UPSC ESE 2025: उम्र सीमा
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, अर्थात उसका जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
UPSC ESE 2025: आवेदन शुल्क
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क देने से छूट होगी. शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में या वीजा/मास्टर या क्रेडिट या डेबिट कार्ड या यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है.
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट 2024 घोषित, 195 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां
यूपीएससी ईएसई 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to apply for UPSC ESE 2025)
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
अब ईएसई 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा.
आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण विवरण भरें.
एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.