UPSC CSE Result 2023: कब आएगा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट?, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट  

UPSC IAS Result 2023: पिछले साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2022 का परिणाम मई में घोषित किया गया था. लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव है, ऐसे में रिजल्ट जल्दी आ सकते हैं. उम्मीद है कि नतीजे इसी महीने तक घोषित कर दिए जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CSE Result 2023: कब आएगा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट?
नई दिल्ली:

UPSC CSE Final Result 2023 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन 16 जून को करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं. वहीं साल 2023 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यह इंतजार इसलिए है कि क्योंकि हाल ही में यूपीएससी सीएसई 2023 प्री और मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के फाइनल चरण यानी इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त हुई है. यूपीएससी सीएसई 2023 का इंटरव्यू राउंड 9 अप्रैल को खत्म हुआ है. दूसरी तरफ 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. इस चुनाव के चलते आईआईटी जेईई, सीयूईटी, यूपीएससी, एमपीएससी सहित दर्जन भर परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाया या फिर स्थगित कर दिया है.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

लोकसभा चुनाव का असर यूपीएससी ही नहीं बल्कि बोर्ड रिजल्ट पर भी पड़ा है. यही कारण है कि सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड रिजल्ट को मई महीने से पहले-पहले जारी करने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाए. यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि आयोग ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की है. 

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू

यूपीएससी फाइनल रैंक लिस्ट 2023 

यूपीएससी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए फाइनल रैंक की भी घोषणा करेगा. रिजल्ट में टॉप रैंक धारकों को ऑल इंडिया और सेंट्रल सिविल सर्विस में नियुक्ति मिलेगी. उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी. 

Advertisement

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

यूपीएससी आईएएस रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UPSC IAS Result 2024 ?

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • सीएसई रिजल्ट का लिंक खुल जाएगा.

  • अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा. 

  • अब रिजल्ट जांचने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.  

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: किस बीमारी से हुआ मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने क्या बताया?