UPSC CSE 2022 Application Form: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से आज यूपीएससी आईएएस 2022 नोटिफिकेशन (UPSC CSE Notification 2022) जारी किया जाना है और आज से ही Civil Services Exam प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE 2022 Prelims Exam) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. दरअसल यूपीएससी कैलेंडर 2022 (UPSC Calendar 2022) के अनुसार 2 फरवरी, 2022 को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी आईएएस 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा.
यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र 2022 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा और ऑनलाइन ही इसे भरा जा सकेगा. इतना ही नहीं यहां से उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस अधिसूचना 2022 भी डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीएससी आईएएस 2022 अधिसूचना में आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्तियों की संख्या, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई होगी.
ये भी पढ़ें- UPSC Vacancy 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं 78 पदों पर भर्तियां, इस लिंक पर जाकर करें आवेदन
आयु सीमा
न्यूनतम आयु - 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट है.
जो भी उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. वो यूपीएससी सीएसई 2022 (UPSC CSE 2022) आवेदन पत्र भर दे. यूपीएससी कैलेंडर 2022 के अनुसार आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है. आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 2022 5 जून, 2022 को आयोजित होने वाली है.
यूपीएससी कैलेंडर 2022 (UPSC Calendar 2022) -
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (प्रीलिम्स) का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 फरवरी, 2022
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि - 5 जून, 2022
मुख्य परीक्षा की तिथि - 16 सितंबर 2022