UPSC Mains Result 2025: यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के नतीजों को लेकर क्या है अपडेट, कब आएगा रिजल्ट ?

UPSC की ओर से मेन्स परीक्षा के नतीजों का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अक्टूबर के अंत में और नवंबर में जारी होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के नतीजों को लेकर लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. महीने भर का समय हो चुका है, लेकिन परिणाम अबतक नहीं जारी किया गया है. यूपीएससी की ओर से कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो नंवबर में परिणाम घोषित होने  की उम्मीद है. यह परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई थी. 

आमतौर पर, यूपीएससी मेन्स परीक्षा के परिणाम परीक्षा के 70 दिनों के भीतर घोषित करता है. इसी पैटर्न के अनुसार, परिणाम नवंबर 2025 में आने की उम्मीद है. हालांकि, परिणाम घोषित करने की आधिकारिक तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 11 जून, 2025 को घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें-BPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

UPSC CSE Mains Result 2025: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • 'रिजल्ट' लिंक सक्रिय होने पर उस पर क्लिक करें.
  • 'सीएसई मुख्य परिणाम 2025' चुनें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
  • अपना परिणाम देखने के लिए जानकारी सबमिट करें.
  • परिणाम एक पीडीएफ फाइल में उपलब्ध होगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सेव करके प्रिंट कर लें.

मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र होंगे.उम्मीदवारों को सीएसई मेन्स रिजल्ट 2025 के बारे में अपडेट के लिए केवल आधिकारिक यूपीएससी वेबसाइट पर ही नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-40 की उम्र में भी मिलती है सरकारी नौकरी, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
 

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: Sigma Gang का खात्मा, बिहार के 4 Most Wanted Gangster हुए ढेर | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article