UPSC CSE Mains 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 19 जुलाई शाम 6.00 बजे तक भरे जा सकते हैं. अंतिम तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकारी नहीं किया जाएगा.
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के नतीजे 12 जून को घोषित किए गए थे. योग्य उम्मीदवारों को डीएएफ 1 फॉर्म को भरने और जमा करने के लिए ओटीआर पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करना होगा. बता दें कि यूपीएससी सीएसई के माध्यम से लगभग 1105 पदों को भरा जाना है.
यूपीएससी की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सीएसई 2023 एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा तिथि से तीन से चार सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to register for UPSC CSE Mains 2023
- आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ' पर जाएं और डीएएफ लिंक पर क्लिक करें.
- अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें.
- डीएएफ फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.