UPSC CSE Exam 2022: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सर्विस परीक्षा फॉर्म, 22 फरवरी है आवेदन करने की आखिरी तारीख

UPSC CSE Exam Application Form 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2022 का आवेदन पत्र जारी कर दिया है. जिसके साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CSE Exam 2022: आवेदन करने की प्रक्रिया हुई शुरू
नई दिल्ली:

UPSC CSE Exam Application Form 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) Civil Services प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE 2022 Prelims Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. UPSC CSE 2022 परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले छात्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC CSE 2022 के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और साथ में ही आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार यूपीएससी आईएएस 2022 आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है. वहीं परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2022 को किया जाना है.

कैसे भरें आवेदन फॉर्म (How to fill UPSC IAS application Form)

यूपीएससी सीएसई आवेदन पत्र को दो भागों में भरा जाना है. पहला भाग पंजीकरण का होता है और दूसरा भाग आवेदन पत्र भरने का.

1ंं.आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

2.होम पेज पर UPSC CSE का नोटिफिकेशन होगा. जिसपर क्लिक कर दें.

3.नोटिफिकेशन में आपको आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा. यहां पर दो भाग होंगे. इन दोनों भागों के लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म को भर दें.

सीधे इस लिंक पर जाकर भर दें फॉर्म- UPSC CSE Exam Application Form 2022

आवेदन पत्र भरने में न करें देरी

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी. केन्द्रों का आवंटन 'पहले आवेदन -पहले आवंटन' के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा. आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके. यानी अपना मनपसंद केंद्र चुनने के लिए आप बिना देरी किए आवेदन फॉर्म को भर दें.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं