UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस परीक्षा, 22-23 जून को, Guidelines जारी, इन चीजों को ले जाने से बचें

UPSC Geo-Scientist Mains 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दो दिन बाद यानी 22 और 23 जून को यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन करने जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस परीक्षा
नई दिल्ली:

UPSC Geo-Scientist Mains Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दो दिन बाद यानी 22 और 23 जून को यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन करने जा रहा है. आयोग ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस परीक्षा में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है. यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को किया गया था. इस परीक्षा के जरिए खान मंत्रालय के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन विभाग के तहत केंद्रीय भूजल बोर्ड में कुल 56 रिक्तियों को भरना है.

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं- पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का , दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा और अंतिम चरण दस्तावेज़ सत्यापन/साक्षात्कार का है. 

Advertisement

CGPSC SSE 2023: 24 जून से 26 जून तक चलने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक यहां 

Advertisement

एग्जाम डे गाइडलाइन्स (UPSC Combined Geo-Scientist Mains 2024 Guidelines)

  1. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. सुबह के सत्र के लिए 8.30 बजे और दोपहर के सत्र के लिए 1.30 बजे तक पहुंचना होगा. 

  2. उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों पर अपने ई-एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी लेकर जाना होगा. 

  3. एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी कार्ड भी लाना होगा, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट है.

  4. यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटो अस्पष्ट, धुंधला या अनुपस्थित है, तो उम्मीदवारों को दो समान फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) लाना होगा.

  5. उम्मीदवार परीक्षा में एक ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाएं. 

Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, एक हजार से ज्यादा पद, बिना परीक्षा होगा चयन 

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित चीजें (UPSC Geo-Scientist Mains 2024 Prohibited Items)

  1. उम्मीदवार सामान्य कलाई घड़ी पडन सकते हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वॉच जिनमें विशेष विशेषताएं हों या जिन्हें संचार उपकरणों (जैसे, स्मार्ट घड़ियां) के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हो, उन्हें  पहनकर जाने की मनाही है. 

  2. परीक्षा हॉल में मोबाइल फ़ोन (भले ही बंद हो), पेजर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टोरेज मीडिया (जैसे पेन ड्राइव), स्मार्ट घड़ियाँ, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य संचार-सक्षम सहायक उपकरण सख्त वर्जित हैं.

  3. परीक्षा केंद्र पर महंगे सामान, बैग, पर्स या दूसरी चीजों को ले जाना भी वर्जित है.

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article