UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, फटाफट करें अप्लाई 

UPSC 2025: संघ लोक सेवा आयोग की सीएमएस 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इसलिए जो उम्मीदवार यूपीएससी की कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

UPSC CMS 2025 Registration Last Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आज, 11 मार्च को सीएमएस 2025 यानी कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और फटाफट ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. एमबीबीएस डिग्री कर चुके या अंतिम वर्ष के छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयोग द्वारा सीएमएस 2025 परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा. 

UPSC CMS 2025 Registration : डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों और सभी महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

MPPSC Recruitment 2025: एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, 1930 पदों के लिए आवेदन शुरू

आयोग, यूपीएससी सीएमएस 2025 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 12 मार्च को खोलेगा. इस विंडो के जरिए उम्मीदवार अपने सीएमएस 2025 आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अपने OTR प्रोफाइल में नाम (कक्षा 10वीं के अनुसार), जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर सहित विशिष्ट विवरण में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

UPSC CMS 2025 Recruitment: पद की डिटेल्स

यूपीएससी ने पिछले दिनों कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) 2025 के लिए भर्ती की घोषणा की. इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर्स के 705 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के 226 पद, रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के 450 पद, नई दिल्ली नगर परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 9 और दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के 20 पदों पर होनी है. 

Advertisement

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल की 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई 

Advertisement

UPSC CMS 2025: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार एमबीबीएस की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि उन्हें अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. श्रेणी 2 के पदों के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए.

Advertisement

RRB ALP CBT 2 सिटी स्लिप जारी, 19 मार्च को परीक्षा, 25, 271 उम्मीदवार लेंगे भाग, Cut-off 2025

Featured Video Of The Day
Holi 2025 | सदियों से मना रहे होली , अब इतनी परेशानी क्यों? NDTV से बोले रवि किशन
Topics mentioned in this article