CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल की 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई 

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 5 मार्च से शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक cisfrectt.cisf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल की 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

CISF Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आज, 5 मार्च से सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 है. CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

CISF Constable Recruitment 2025: पदों की संख्या

सीआईएसएफ भर्ती अभियान का लक्ष्य 1,161 कांस्टेबल पदों को भरना है.

CISF Constable Recruitment 2025: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए. अकुशल ट्रेडों के लिए, अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.

शारीरिक मानक (Physical Standard) 

पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए.

महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए.

CISF Constable Recruitment 2025: आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. 

CISF Constable Recruitment 2025: मंथली सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन स्तर 3 में रखा जाएगा, जिसमें वेतन सीमा 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह होगी. इसमें सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त भत्ते और लाभ शामिल हैं.

CISF Constable Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा या चिकित्सा परीक्षा शामिल है. अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर घोषित की जाएगी.

CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए सामान्य (यूआर), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये.  महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए. 

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for CISF Constable Recruitment 2025

  • सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.

  • होमपे पर "CISF Constable Recruitment 2025" पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जरूरी विवरण भरें और पंजीकरण फॉर्म सबमिट करें.

  • पोर्टल पर साइन इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करें.

  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और भुगतान करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Adnan Sami ने एक पोस्ट में की Pakistan Army की बात तो भड़के पाकिस्तानी, कह डाला गद्दार | Pahalgam
Topics mentioned in this article