UPSC सिविल सर्विस 2023 फेज 3 परीक्षा, PT शेड्यूल जारी, 18 मार्च से इंटरव्यू शुरू, direct link यहां

UPSC CSE 2023 Phase 3 PT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के फेज 3 इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services 2023 Phase 3 PT Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के फेज 3 इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस की फेज 3 पीटी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. पीटी राउंड के लिए कुल 817 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के फेज 3 पीटी परीक्षा का आयोजन 18 मार्च से 9 अप्रैल, 2024 तक किया जाएगा. यूपीएससी ने पीटी राउंड में उपस्थित होने के लिए कुल 817 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. 

UPSC CSE 2023 Phase 3: Direct link to the e-summon letter

यूपीएससी ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है. आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा, 
“इन 817 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline से डाउनलोड किया जा सकता है.  उम्मीदवारों को सूचित किए गए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू ) की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा. ”

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 फेज 3 पीटी के लिए हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें |  How to download UPSC Civil Services 2023 Phase 3 PT Hall Tickets 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “e-SUMMON for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC” लिंक पर जाएं.

  • ई-समन लेटर लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Railway Bharti 2024: रेलवे ने टेक्निशियन के 9000 पदों के लिए जारी किया नोटिस, इस तरह होगा चयन

Featured Video Of The Day
Delhi CM Atishi नेता प्रतिपक्ष Vijender Gupta के साथ बस मार्शलों के मुद्दे पर LG से मिलने पहुंची